रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश में अवैध तरीके से खनन का खेल जारी है. ताजा मामला दतिया जिले से लांच थाना क्षेत्र सामने आया है. जहां प्रतिबंधित क्षेत्र में खनन किया जा रहा है. शिकायतें और वीडियो सामने आने के बाद भी खनिज विभाग आंखे बंद किए बैठा है.

दरसअल, दतिया और सेवड़ा में सिंध और पहूज नदी में रेत का अवैध खनन किया जा रहा है. जो कि प्रतिबंधित क्षेत्र है. शिकायतों और वीडियो सामने आने के बाद भी खनिज विभाग द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं, मोटर लगाकर पानी भी लिया जा रहा है, जिसके कारण जलस्तर नीचे जा रहा है. इसके अलावा सड़के भी खराब हो रही हैं.

MP में मिट्टी खनन का खेल जारी: माफिया नियमों की धज्जियां उड़ाकर धड़ल्ले से कर रहे अवैध उत्खनन, जिम्मेदार बने तमाशबीन

खनिज विभाग को न केवल पता है, बल्कि उसकी सांठ-गांठ से यह हो रहा है. इसलिए वह स्टॉफ की कमी की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लेता हैं. ट्रैक्टर-ट्रॉली और अन्य लोडिंग वाहन सड़क पर सरपट दौड़ते है, जिससे सड़क खराब हो रही हैं और प्रति माह शासन को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है. लेकिन जिला प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H