मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन सड़क दुघर्टनाएं हो रही है। इसी कड़ी में बीती रात से आज सुबह तक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के दतिया सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई है। इसी तरह विदिशा में बाइक सवार दंपती को ट्राला ने अपने चपेट में ले लिया जिससे महिला और बच्चे की मौत हो गई। रायसेन जिले में बस हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दतिया में एक ही परिवार के तीन की मौत

रवि रायकवार, दतिया। जिले के पिपरौआ के पास दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई है। जिगनिया से आलमपुर अंतिम संस्कार में शामिल होने बाइक से बरेठा परिवार जा रहा था। हादसे में 65 बर्षीय मन्नू बरेठा, 55 वर्षीय चंन्नू और 55 वर्षीय रेखा की घटनास्थल पर मौत हो गई। अज्ञात वाहन और बाइक में आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई था। घटना थरेट थाना क्षेत्र की है। जानकारी थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत ने दी।

बाइक सवार दंपती को 70 फीट तक घसीटते ले गया ट्राला
संदीप शर्मा, विदिशा। शहर के बाईपास रोड पर सोठिया गांव के पास एक मोटरसाइकिल और ट्राला की जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में महिला और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। ट्राला का बाइक सवारों को लगभग 60 से 70 फीट तक घसीटते हुए ले गया। जब बाइक ट्राला के नीचे फंस गई तो ड्राइवर मौके से भाग खड़ा हुआ। सिविल लाइन थाना टीआई योगेंद्र सिंह दांगी ने बताया कि इस दुर्घटना में 2 लोग घायल हुए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी यह जानकारी प्राप्त नहीं हुई पाई है कि मृतक कहां के रहने वाले थे। दुर्घटना के समय सांसद रमाकांत भार्गव बाईपास से निकल रहे थे मौके पर ही उन्होंने इस घटना को देखा और घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया।

Read more: MP में टीचर की पिटाई से छात्र की मौत का मामलाः दो शिक्षकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज

उदयपुरा में यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी

अनिल सक्सेना, रायसेन। गाडरवारा से उदयपुरा जा रही बस कृषि उपज मंडी के सामने अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार 40 यात्रियों में से 10 मामूली चोट पहुंची है। हादसे के बाद तीन किलोमीटर तक वाहनों का जाम लग गया। एक घंटे की मशक्कत के बाद बस को जेसीबी से सीधा किया गया, तब जाम खुला। बताया जाता है कि राजमार्ग पर सोमवती अमावस्या के कारण बोरास जाने वालों की लंबी कतार लगी हुई थी।

Read more: MP में फिर धर्मांतरणः इंदौर में हिंदू महिला से रेप कर बनाया वीडियो, धर्म परिवर्तन कराने ले गया था अजमेर, आरोपी आफाक मंसूरी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार कुचबंदिया ट्रैवल्स की बस राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा, उदयपुरा के समीप कृषि उपज मंडी के पास पलट गई। सूचना मिलते ही उदयपुरा पुलिस पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल उदयपुरा पहुंचाया गया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus