समीर शेख, बड़वानी/वेंकटेश द्विवेदी, सतना। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में एक निजी स्कूल के कक्षा दसवीं के छात्र की क्लास रूम में फांसी के फंदे पर लाश मिलने से हड़कंप मच गया। घटना के बाद छात्र द्वारा आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इधर सतना में एक युवक ने बाणसागर नहर में कूदकर जान दे दी। सोमवार की शाम नहर में डूबे युवक का शव मंगलवार को बरामद किया गया।
स्कूल में फंदे पर लटकी मिली दसवीं के छात्र की लाश, मचा हड़ंकप
बड़वानी शहर के निजी इंटरनेशनल स्कूल में बोर्डिंग में रहकर पढ़ाई करने वाले कक्षा दसवीं के छात्र की स्कूल के क्लास रूम में फांसी के फंदे पर लटकी हुई लाश मिली है। घटना से जहां सनसनी फैल गई है वहीं फिलहाल पुलिस भी मौके पर है और मामले की जांच में जुटी है।
प्राथमिक तौर पर यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। वहीं स्कूल प्रिंसिपल का कहना है कि बच्चा काफी सुशील था, वह शांत स्वभाव का था। घटना कैसे घटी इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। मिली जानकारी के अनुसार स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षा आयोजित होना थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
युवक ने नहर में कूदकर दी जान, परिजनों ने स्मार्ट सिटी के कर्मचारियों पर लगाया आरोप
इधर सतना जिले के सुनोरा गांव के पास सिजहटा निवासी सूरज साकेत ने बाणसागर नहर में कूद कर जान दे दी। सोमवार की शाम युवक नहर में डूबा था। आज कोलगवां थाना पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को नहर से बाहर निकाला। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
इधर परिजनों का आरोप है कि स्मार्ट सिटी के कर्मचारियों की बदसलूकी और मकान गिराये जाने की धमकी से सूरज परेशान था। जिसके चलते सूरज ने यह कदम उठाया है। फिलहाल मौके पर पहुंची कोलगवां थाना पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक