राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश के देवास में खनिज विभाग में पदस्थ महिला अधिकारी और बीजेपी नेता के बीच विवाद का मामला सामने आया है। एक फ़ाइल के पेंडिग को लेकर दोनों के बीच इतनी ज्यादा बहस हुई कि पुलिस को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा। बीजेपी नेता ने मुख्यमंत्री तक शिकायत करने की बात कह डाली। 

खजुराहो को मिलेगी फिल्म सिटी की सौगात! VD शर्मा ने दिए संकेत, कहा- इससे अच्छी जगह हो ही नहीं सकती 

दरअसल देवास खनिज विभाग में पहुंचे पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष व भाजपा नेता राजेश यादव की खनिज अधिकारी से लंबी बहस हो गयी। इस दौरान खनिज अधिकारी ने एसडीएम व पुलिस तक बुला ली। भाजपा नेता का कहना था कि उनके कार्यकर्ता की एक फ़ाइल 6 माह से पेंडिंग है। खनिज विभाग में पैसे लिए बिना या भ्रष्टाचार किए बिना काम नहीं होता। बहसबाजी के दौरान खनिज अधिकारी ने भाजपा नेता के वीडियो भी बना लिए। 

मासूमों की सेहत से खिलवाड़: आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को परोसा इल्ली वाला खाना, आलू में पड़े कीड़े, VIDEO वायरल  

राजेश यादव ने फ़ाइल को आगे बढ़ाने की बात की थी वहीं अधिकारी से फ़ोन पर बात करने व उन्हें पहचान ना पाने का भी आरोप लगाया था। यादव का कहना है कि 6 माह से फ़ाइल रोकी गयी है कुछ ना कुछ तो कारण होगा। आगे लिखित में इसकी शिकायत खनिज मंत्री व मुख्यमंत्री से की जाएगी।

MP IPS PROMOTION: आईपीएस उपेंद्र कुमार को मिला पदोन्नति का तोहफा, बनाए गए स्पेशल DG, आदेश जारी 

इधर खनिज अधिकारी रश्मि पांडे का कहना है अचार संहिता के चलते कुछ फ़ाइल पेंडिंग रह गयी थी। उनके किसी परिचित की फ़ाइल थी। जिसका मौका मुआयना करना बचा था। उन्होंने फ़ोन पर मुझसे चर्चा की, लेकिन बड़े अभ्रदता से बात उन्होंने मुझसे की थी।  कार्यालय पर आकर भी इस तरह से डराने का प्रयास उन्होंने किया है। ट्रांसफर कराने की भी धमकी दी है। महिला अधिकारी ने कहा कि मैं वरिष्ठ अधिकारियों को इस विषय मे अवगत कराउंगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m