रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के भोजशाला में ASI का सर्वे जारी है। आज 16वें दिन आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम सुबह 8 बजे भोजशाला में प्रवेश की। एएसआई के 25 सदस्यों ने आधुनिक उपकरणों के साथ प्रवेश किया है। वहीं 31 मजदूर भी भोजशाला के अंदर गए है। परिसर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

भोजशाला में हिंदू याचिकाकर्ता आशीष गोयल, भोजशाला मुक्ति यज्ञ से जुड़े गोपाल शर्मा और मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद पहुंचे। भोजशाला में ASI की टीम के सर्वे के दौरान ये सभी मौजूद रहेंगे।

खुदाई में मिली सीढ़ियां

शुक्रवार को हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजना अग्निहोत्री ने बताया था कि जिस पिलर बेस का कल जिक्र किया गया था, उसकी क्लीनिंग हो गई है। वहीं सीढ़िया को देखकर लगता है कि अंदर की ओर रास्ता जाता हुआ मिलेगा। एक वॉल भी दिखाई दी है। जो उपकरण उपयोग में लिए जा रहे हैं उसमें लोहे और प्लास्टिक की कंगी, प्लास्टिक के ब्रशेस है। उन्हें आवश्यकता लग रही है तो वह फावड़ा से भी खुदाई कर रहे हैं।

भोजशाला ASI सर्वे का 15वां दिन: खुदाई में मिली तीन सीढ़ियां, नीचे तहखाना मिलने की संभावना, मुस्लिम पक्ष की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

तहखाना मिलने की संभावना

रंजना अग्निहोत्री ने कहा कि टीम छोटे-छोटे पाइप से धुलाई कर रही है। टीम के पास कई प्रकार के केमिकल है। उन केमिकल की मुझे जानकारी नहीं है। वॉशिंग, क्लीनिंग और ब्रशिंग एक्सकैवेशन का कार्य चल रहा है। पश्चिमी दीवार पर जो पिलर बेस मिला था उसकी वॉशिंग क्लीनिंग हो गई है। उत्तरी दीवार से सटी हुई जो सीढ़िया मिली थी, नीचे तहखाना मिलने की संभावना है। अभी तीन सीढ़ियां एकदम क्लियर मिली हुई है।

निजी स्कूलों की मनमानी पर एक्शन: 40 और स्कूलों के खिलाफ मामला दर्ज, तीन दिन में 65 विद्यालय पर हुई कार्रवाई

मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज

वहीं सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम समाज की याचिका पर रंजना अग्निहोत्री ने कहा कि सर्वे को रोकने के लिए लगाई गई याचिका को उच्चतम न्यायालय ने वापस कर दिया है। जब इंदौर हाईकोर्ट के समक्ष याचिका लगी है, वहां पर अपना जवाब क्यों नहीं फाइल कर रहे हैं, याचिका खारिज कर दी गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H