रेणु अग्रवाल, धार। साइकिल से भारत की यात्रा पर निकली एमपी बेटी आशा मालवीय आज धार पहुंची। जहां शहर के लोगों ने फूल बरसाकर उसका स्वागत किया। इस दौरान आशा ने कहा कि महिलाएं हर जगह सुरक्षित हैं। बस थोड़ा हौंसला रखिए और कुछ करने की ठान लीजिए। मंजिल आपके पास होगी।

दरअसल, मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के छोटे से गांव नाडाराम की रहने वाली आशा मालवीय मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर भोपाल से साइकिल लेकर अपने हौसलों की उड़ान भरने निकली है। वह 28 राज्य की 20 हजार किलोमीटर की यात्रा साइकिल से तय करेगी। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य मध्य प्रदेश पर्यटन की ऐतिहासिक धरोहरों का प्रचार प्रसार करना, यहां के रहन-सहन कल्चर का प्रचार प्रसार करना और पर्यावरण को बचाने का संदेश देना है। आशा महिला सशक्तिकरण की मिसाल भी पेश कर रही है।

आशा ने बताया कि मैं नाटाराम की रहने वाली हूं। मेरी साइकिल यात्रा 300 दिन की होगी है और 20000 किलोमीटर की रहेगी। मैंने यह साइकिल यात्रा मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी भोपाल से शुरू की थी। मेरी यात्रा का उद्देश्य मध्य प्रदेश पर्यटन की ऐतिहासिक धरोहर का प्रचार प्रसार करना, साथ ही हमारा रहन-सहन हमारा कल्चर सभी का प्रचार प्रसार करना और जल व पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करना है। हमारे सामने कोरोना जैसी महामारी आकर खड़ी हो गई थी। महामारी दोबारा ना आए ऐसा मेरा प्रयास है। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आशा ने कहा कि महिलाएं हर जगह सुरक्षित है। बस आप हौंसला रखें। मैं शुरू से ही बहुत मेहनत कर रही हूं ।मुझे बहुत सारी चीजें नेगेटिव भी मिली, पॉजिटिव भी मिली। फाइनली मैंने ठान लिया कि मुझे कुछ कर दिखाना है और मैं निकल पड़ी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें