रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (DHAR) जिले में लापरवाही के कारण एक फौजी की दर्दनाक मौत हो गई। जवान मुंह में रॉकेट रखकर जला रहा था, तभी रॉकेट ऊपर जाकर फूटने के बजाय मुंह में ही ब्लास्ट हो गया और जवान के चेहरे के चिथड़े उड़ गए।

MP BIG NEWS: हाईकोर्ट ने सहकारी समितियों में राजनीतिक नियुक्ति पर लगाई रोक, दिए चुनाव कराने के आदेश

दरअसल, निर्भय सिंह भारतीय सेना में फौजी था। छुट्टियों में धार जिले में स्थित अपने घर आया था। वह एक परिचित के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए जलोख्या गांव पहुंचा था, जहां शादी समारोह के दौरान निर्भय ने आकाश में जाकर फूटने वाला राकेट पटाखा मुंह में रखकर जला दिया, लेकिन पटाखा आकाश में जाकर फूटने के बजाय उसके मुंह में ही फूट गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

MLA रेस्ट हाउस में लगी आग: कारण अज्ञात, मची अफरा-तफरी, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया

घटना की जानकारी मिलते ही अमझेरा पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया। बाद में अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। मंगलवार को मृत जवान का पैतृक गांव में सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

जिला पंचायत सदस्य ने दिया इस्तीफा: खतरे में अध्यक्ष की कुर्सी, विपक्ष ला सकता है अविश्वास प्रस्ताव

थाना प्रभारी सीबी सिंह ने बताया कि निर्भय सिंह पिता प्रताप सिंह सिंगार उम्र 35 वर्षीय ग्राम जलोख्या में अपने परिचित मोहन बिलवाल के पुत्र बबलू की शादी में शामिल होने के लिए आए थे। जहां शादी का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान निर्भय सिंह ने उपर जाकर फूटने वाला पटाखा मुंह में रखकर जला दिया, लेकिन पटाखा ऊपर ना जाकर निर्भय के मुंह में ही फूट गया। जिससे उनकी मौत हो गई।

पति ने किया अप्राकृतिक कृत्य: युवती ने ससुराल वालों पर भी लगाए 5 करोड़ दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप, केस दर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus