रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश में किसानों की समस्याएं कम नहीं हो रही है। कहीं किसानों को यूरिया खाद के लिए भटकना पड़ रहा है तो कहीं उनकी उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है। इस बार प्रदेश में लहसुन की बम्पर पैदावार तो हुई है, लेकिन किसानों को उचित रेट नहीं मिल रहे हैं। धार जिले के किसान ने कृषि मंत्री को जब फोन कर अपनी पीड़ा बताई, तो मंत्री जी उसे अपनी ही बेबसी सुना दी।

जन्म से पहले मौत: गर्भवती को लेकर अस्पताल जा रही एंबुलेंस खाई में गिरी, शिशु की कोख में मौत, महिला घायल, ड्राइवर पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप

धार जिले के दसई के किसान सुनील पाटीदार ने लहसुन की सही कीमत न मिलने पर जब प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल को फोन कर अपनी पीड़ा बताई, तो मंत्रीजी ने भी उसे अपनी बेबसी सुना दी। मंत्रीजी ने तो यह तक कह दिया कि जिसके रेट अच्छे मिलें वो फसल उगाओ। मूंग की फसल उगाओ, उसमें बहुत कमाई हो रही है। किसान और कृषि मंत्री के बीच हुई बातचीत का ऑडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

आप भी सुनिए ऑडियो-

वहीं किसान सुनील पाटीदार ने कहा कि कृषि मंत्री कह रहे हैं कि अपनी फसल को रोक कर रखिए। किसान कितने दिन अपनी उपज को रोककर रखेगा। फरवरी से किसान ने अपनी फसल रोक कर रखी थी। अब जाकर एंडिंग समय में किसान अपनी फसल मार्केट में निकाल रहा है, उसको लागत निकालना मुश्किल हो रही है और कृषि मंत्री का कहना है कि लहसुन प्याज कृषि मंत्री के अंडर में नहीं आते, तो फिर किसान कहां जाएं।

भोपाल की सड़कों पर दौड़ेंगी सीएनजी बसें: 40 नई CNG बसों की मिली सौगात, CCTV कैमरे और GPS सिस्टम से हैं लैस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus