हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में 22 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित अन्नपूर्णा मंदिर (Goddess Annapurna temple) का लोकार्पण शुक्रवार शाम जूना पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरिजी (Swami Awadheshanand Giri) की मौजूदगी में हुआ। (rain of flowers) फूलों की वर्षा, शंख, (Shell) शहनाई (clarinet) के बीच मंदिर में विश्वेश्वरानंद गिरी महाराज और अवधेशानंद जी ने मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की।

परिसर में नए मंदिर का निर्माण 6600 वर्गफीट में किया गया, जिसका तीन साल पहले का भूमिपूजन किया गया था। आज विधि विधान से भव्य आयोजन में हजारों भक्तों की मौजूदगी में मां अन्नपूर्णा प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ संपन्न हुआ। पूर्व में मंदिर में स्थापित मां अन्नपूर्णा साथ ही कालका और सरस्वती की मूतियों की प्रतिष्ठा नए मंदिर में की गई। नए मंदिर की लंबाई 108 फीट और चौड़ाई 54 फीट है। वहीं मुख्य कलश की ऊंचाई 81 फीट है। माता अन्नपूर्णा मंदिर की लागत लगभग 22 करोड़ है जिसको 3 वर्ष में मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया।

Read More: MP; टैक्स चोरी का मामला: जीएसटी विभाग ने दो कारोबारियों पर 1.89 करोड़ रुपए का लगाया जुर्माना

शहर के प्रसिद्ध अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में संगमरमर से तराश कर नया मंदिर बनाया गया है। इस पर 20 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। शुक्रवार को मंदिर फूलों और ध्वज पताकाओं से सजा था। हाथी द्वार पर शहनाई वादक अलग-अलग धुन बजा रहे थे। हजारों लोगों की भीड़ मंदिर परिसर में मौजूद थी। अवधेशानंद गिरी महाराज मंदिर पहुंचे और लोकार्पण समारोह शुरू हुआ। प्राण प्रतिष्ठा की रस्में पूर्ण होने के बाद नए मंदिर के पट खुल गए और भक्तों ने माता के दर्शन किए। माता मंदिर के लोकार्पण पर विशेष श्रृंगार किया गया था। लोकार्पण के पहले 108 कलशों से मूर्ति का स्नान किया गया।

एक्स- स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज

Read More: पैसे लेकर प्लॉट ना देने का मामला: कोर्ट में अपर कलेक्टर बोले- भूमाफिया दे रहे धमकी, इन पर सख्ती जरूरी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus