शब्बीर अहमद/अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में भारी बारिश (MP Weather) के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है. राजधानी भोपाल में खराब मौसम के कारण विमान सेवा प्रभावित हुई है. आज सुबह मुंबई और दिल्ली से भोपाल आने वाली इंडिगो फ्लाइट की लैंडिंग खराब मौसम के कारण नहीं हो पाई. जिसके चलते इंदौर में लैंडिंग कराई गई. मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश (Heavy Rain) की चेतावनी के साथ बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट किया है.

राजधानी भोपाल (MP Weather) में कई जगहों पर तो बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है. इसी बीच भोपाल नगर निगम ने बाढ़ कंट्रोल रूम बनाया है. इसके लिए 200 लोगों की टीम बनाकर अलर्ट रहने को कहा गया है. वॉटर पुलिंग मशीन से लेकर बोट तक का पूरा इंतज़ाम किया गया है. इसके साथ ही निगम ने आम जनता की मदद के लिए हेल्प लाइन नंबर 0755- 2542222,0755- 2701401 जारी किया है और 101 पर भी कॉल कर जनता निगम की मदद ले सकती है.

कंट्रोल रूम में मॉनिटरिंग कर रहे है निगम के एडिशनल कमिशनर के एस परिहार का कहना है कि राजधानी में कई जगह बारिश के कारण बुरे हालात बन गए हैं, घरों में या जल भराव की स्थिति पर नगर निगम ज़ोन प्रभारियों से कॉन्टैक्ट में है. कहीं से भी कोई सूचना आती है तो टीम को भी तुरंत रवाना किया जाता है.

Also Read – Heavy RainFall: पानी-पानी मध्यप्रदेश, तेज बारिश ने बरपाया कहर, आम जनता से लेकर CM तक फंसे

भोपाल के मोदी नगर पुलिया के पास के घर पानी से लबालब भर गए है. उनके खाने पीने की चीजें, घर के अन्य सामान पूरी तरह बर्बाद हो गए है. रहवासियों का कहना है कि अब तक कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचे है.

भोपाल

हर्षराज गुप्ता। खरगोन शहर के ईदगाह के पास पुल के ऊपर से पानी बह रहा, (MP Weather) लोग इसी हालात में अपनी जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे. खरगोन शहर में तेज बारिश का दौर जारी है.

खरगोन

इंद्रपाल सिंह। इटारसी सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में तेज बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. इटारसी शहर के कई नीचले इलाकों में बारिश का पानी भर जाने से बाढ़ जैसे हालत निर्मित हो गये है. शहर के वार्ड नंबर 1,2 के साथ नाला मोहल्ले क्षेत्र में लोगों के घरों में बारिश का पानी भरा गया है. सही निकासी नहीं होने से हर साल बारिश (MP Weather) के दिनों में इन क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालत निर्मित हो जाते है. सड़कों पर घुटने तक बारिश का पानी दिखाई दे रहा है, रहवासियों को सड़कों पर आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Also Read -अमरनाथ हादसे का LIVE VIDEO: दर्शन कर वापस लौट रहे MP के भक्तों ने बनाया वीडियो, बताया कैसे बची उनकी जान

इटारसी

इमरान खान। खंडवा में देर रात से जारी बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोल दी है, शहर के पंधाना रोड स्थित घासपुरा क्षेत्र में सड़कों पर नाले का पानी जमा हो गया है, नाले के पास बने मकानों में भी पानी भरा गया है, जिससे यहां रहने वाले लोगों को भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. (MP Weather) बता दे कि देर रात से खंडवा में झमाझम बारिश से सड़कों पर दबाव की स्थिति बन गई है.

Also Read – VIDEO: चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसला पैर, 45 फिट तक घसीटता रहा यात्री, देखें फिर कैसे बची जान

खंडवा (MP Weather)

इधर (MP Weather) मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश (Heavy Rain) की चेतावनी के साथ बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट किया है. नर्मदापुरम,भोपाल,इंदौर,जबलपुर, शहडोल संभाग में ऑरेंज अलर्ट, पन्ना, दमोह, सागर, रतलाम, उज्जैन देवास में भी भारी बारिश की संभावनातेज बारिश के साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus