दीपक ताम्रकार, डिंडोरी/कपिल मिश्रा,शिवपुरी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी और शिवपुरी जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई. डिंडोरी के डैम में दो लोगों का शव मिला है. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत होने आशंका जताई गई है. शिवपुरी जिले में रात को झोपडी पर आकाशीय बिजली गिर गई. जिससे मां की मौत हो गई, जबकि बेटा घायल है. जिसका इलाज चल रहा है.

मछली पकड़ने गए थे बांध

डिंडोरी के गाड़ासरई थाना क्षेत्र के ग्राम केवलारी निवासी दो लोगों का शव सुरसा टोला बांध में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. प्रथम दृष्टया दोनों व्यक्ति की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बताई जा रही है. मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम केवलारी निवासी अरविंद मरावी (45 वर्ष) औऱ अजय मरावी (24 वर्ष) मछली पकड़ने सुरसाटोला बंधान गए हुए थे. दोनों के पास मछली पकड़ने का जाल और कपड़ा था. परिजनों ने संभावना जताई है कि बांध में अचानक आकाशीय बिजली गिरी होगी, जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौत हुई है.

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटाः एमपी हरदा के जत्था को पहलगाम में शेषनाग झील के पास रोका गया, सभी सुरक्षित

मामले की जांच जारी

इस मामले गाड़ासरई थाना प्रभारी वेदराम हिनोते ने बताया कि शव के कुछ हिस्सों में बिजली के निशान दिखे है. जिससे प्रथम दृष्ट्या मौत आकाशीय बिजली की देखने में प्रतीत हो रही है. वही दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

भीषण सड़क हादसाः चुनाव ड्यूटी से लौट रहे नायब तहसीलदार की मौत, दो आरआई और दो पटवारी घायल, देर रात की घटना

झोपडी में गिरी आकाशीय बिजली, मां की मौत

शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी में आकाशीय बिजली गिरने से मां की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रुप से घायल हो गया है. जानकारी के अनुसार मां-बेटा झोपड़ी में सोए हुए थे. रात के समय लगभग 4 बजे मौसम बिगड़ा और तेज बारिश होने लगी. इसी दौरान आकाशीय बिजली झोपड़ी में गिर गई. जिस कारण 60 वर्षीय शांति देवी की मौत हो गई, घायल पुत्र को शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus