शब्बीर अहमद,भोपाल। एमपी गजब है सबसे अजब है. यह कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है. 18 सितंबर को भोपाल में एक शादी होने वाली है. इस शादी में सभी रस्में निभाई जाएंगी, जो एक शादी में होती है. संगीत समारोह से लेकर बैंड बाजा बारात तक वे सभी कार्यक्रम होंगे, जो एक शादी समारोह में होते हैं. लेकिन इस शादी में कहीं भी कोई दुल्हन नहीं होगी. सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन यह सच है.
दरअसल भोपाल में ‘भाई वेलफेयर सोसाइटी’ 18 सितंबर को विवाह विच्छेद समारोह करवाने जा रहा है. जिसमें करीब आधा दर्जन ऐसे पुरुष शामिल होंगे जिनका तलाक हो चुका है. इस समारोह का बकायदा शादी की तरह कार्ड छापा गया है. जिसमें जयमाला विसर्जन, सद्बुद्धि शुद्धिकरण यज्ञ, बारात, जेंट्स संगीत, मानव सम्मान में कार्य करने के लिए 7 कदम और 7 प्रतिज्ञा के साथ मुख्य अतिथि द्वारा विवाह विच्छेद की डिक्री दी जाएगी. भोज भी रखा गया है.
भाई वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष जकी अहमद बताते हैं कि हमारी संस्था पुरुषों के लिए काम करती है, जो महिलाओं से प्रताड़ित होते है. क्योंकि महिलाओं के लिए कई संगठन है, जो काम करते है. लेकिन पुरुषों की कोई सुनवाई नहीं होती है. तलाक के दौरान भी पुरुषों को कई प्रताड़ना सहनी पड़ती है.
इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है कि ऐसे पुरुषों का दुख बाटा जाए. जिनको तलाक के कारण तकलीफ उठाना पड़ी हो. हमारी एक कोशिश है जिसके जरिए ऐसे पुरुष दुख तकलीफ भूलाकर नए जीवन की शुरूआत करे. अब यह शादी समारोह चर्चा का विषय बना हुआ है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक