मध्यप्रदेश में दिवाली पर जमकर हुई आतिशबाजी से कई शहरों में प्रदूषण लेवल बढ़ गया है। बम पटाखों से प्रदेश के प्रमुख शहरों का AQI लेवल 200 के पार पहुंच गया है, जिससे लोगों की सेहत और पहले से बीमार लोगों पर गंभीर असर पड़ सकता है।

अमृतांजोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में दिवाली की रात हुई जमकर आतिशबाजी से राजधानी समेत कई शहरों का प्रदूषण लेवल बढ़ गया है। भोपाल में एयर क्वालिटी इंडेक्स 269 तक पहुंच गया, जबकि 200 के ऊपर AQI को पुअर माना जाता है। वहीं ग्वालियर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 301, रतलाम में 232, कटनी में 202, इंदौर में 169, जबलपुर में 162, खजुराहों में 156, बुरहानपुर में 155 AQI रहा है।

आगजनीः मजदूर की झोपड़ी में आतिशबाजी से लगी आग! पूरा सामान जलकर खाक, ग्वालियर में पटाखा बाजार में शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर मचा हड़कंप

कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर की एयर क्वालिटी अच्छी रहे इसे लेकर दीपावली पर्व के दौरान नगर निगम क्षेत्र में पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया था। इसके बाद भी जमकर हुई आतिशबाजी के चलते शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स पुअर कैटेगरी में चला गया है। साथ ही ध्वनि प्रदूषण का लेवल भी पीक आवर में एवरेज के ऊपर निकला है।

भ्रष्टाचार क्लीन मध्यप्रदेश: CM शिवराज ने दिवाली पर ली संकल्प बैठक, मंत्रियों और अधिकारियों को दिलाई ये शपथ…

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी के अनुसार जिला प्रशासन का आदेश जनमानस की जागरूकता से जुड़ा हुआ था, लेकिन आतिशबाजी के कारण रात के वक्त एयर क्वालिटी इंडेक्स काफी खराब स्थिति में चला गया। प्रशासन की सख्ती और आदेश के बाद उम्मीद है कि इस बार 24 घंटे का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स पिछले साल की तुलना में अच्छा रहेगा।

इधर ग्वालियर में ही दीपावली के बाद सफाई व्यवस्था ठप्प हो गई है। शहर के महाराजवाड़ा, सराफा बाजार सहित अन्य इलाकों में कचरे का अंबार लगा है। नगर निगम के सफाई मित्र आज छुट्टी मना रहे हैं। वहीं निगम की इमरजेंसी सफाई टीमें भी शहर में कहीं नजर नही आई हैं। जिसके चलते शहर कचरे के ढेर की तरह नज़र आ रहा है। गंदगी के चलते लोग भी नाराज हैं।

हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने शहर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने राजवाड़ा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। बता दें कि दीपावली के पटाखों से शहर में होने वाले कचरे को साफ करने के लिए सुबह 4 बजे से अभियान शुरू किया गया। निगम सफाई कर्मियों ने युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर सुबह 8 बजे तक कचरे को साफ कर दिया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus