शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकतंत्र के महापर्व की तैयारियां पूरी कर ली गई है। चुनाव सामग्री वितरण को लेकर व्यापक तैयारी हो चुकी हैं। राजधानी भोपाल की 7 विधानसभा सीटों के लिए 2 हजार 34 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 1,100 पोलिंग बूथों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा है। निर्वाचन आयोग इन 1,100 पोलिंग बूथों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से कराएगी। इन कैमरों पर कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी।

111 बूथ की कमान संभालेंगी महिलाएं

राजधानी भोपाल के 111 बूथ ऐसे रहेंगे, जिसकी कमान सिर्फ महिलाओं के हाथों में ही रहेगी। भोपाल की सातों विधानसभाओं के लिए 120 मॉडल पोलिंग बूथ बनाए जा रहे हैं, जहां विशेष सजावट की जाएगी। भोपाल के 510 संवेदनशील केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्बर तैनात होंगे। 1,100 बूथ पर वेब कस्टिंग होगी। मतदान सामग्री का वितरण लाल परेड ग्राउंड पर होगा। 16 नवंबर की सुबह सामग्री देने के बाद पार्टियां केंद्रों की ओर रवाना हो जाएगी।

MP में 17 नवंबर तक बंद रहेगी शराब दुकानें: आज शाम 6 बजे से मतदान खत्म होने तक नहीं होगी बिक्री, आदेश जारी…

भोपाल जिले की किस विधानसभा में कितने केंद्र

भोपाल जिले में सात विधानसभा आती है, इनमें बैरसिया, भोपाल उत्तर, नरेला, भोपाल दक्षिण-पश्चिम, भोपाल मध्य, गोविंदपुरा और हुजूर शामिल हैं। सबसे ज्यादा मतदान केंद्र भोपाल की गोविंदापुरा सीट पर 369 हैं। जबकि बैरसिया में 270, भोपाल उत्तर में 246, नरेला में 330, भोपाल दक्षिण पश्चिम में 233, भोपाल मध्य में 243 और हुजूर में 343 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

MP ELECTION 2023: आज शाम थमेगा चुनाव प्रचार का शोर, आम सभा, ध्वनि विस्तारक यंत्र समेत इन पर रहेगा प्रतिबंध, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

MP-Assembly-Election-2

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus