भोपाल. मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा (Madhya Prades Election Results 2023) सीटों पर चुनाव के बाद अब कुछ देर में मतगणना शुरू होनी वाली है. सुबह 8 बजे से मतदान केंद्रों में वोटों की काउंटिंग शुरू हो जाएगी. पहले बैलेट पेपर खुलेंगे और फिर EVM के मतों की काउटिंग होगी. इधर मतगणना से पहले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने X पर पोस्ट करते हुए सभी कांग्रेस के उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दी है. साथ ही मध्य प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि आज हमारा मध्यप्रदेश बीजेपी के जंगलराज से मुक्त होने जा रहा है.

दिग्विजय सिंह ने X पर लिखा, ”सभी कॉंग्रेस के उम्मीदवारों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ. सभी कॉंग्रेस के मतगणना अभिकर्ताओं से प्रार्थना है सचेत रह कर निष्पक्ष मतगणना करवाएँ.” वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”प्रिय साथियों, आज हमारा मध्यप्रदेश बीजेपी के जंगलराज से मुक्त होने जा रहा है. मध्यप्रदेश की जनता और कांग्रेस पार्टी के एक एक कार्यकर्ता ने ख़ुशहाल मध्यप्रदेश बनाने के लिये पंजे के निशान पर मुहर लगाकर बदलाव की नींव रखी है.”

एमपी कांग्रेस ने आगे लिखा है कि ”कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि आज मतगणना पर पैनी नज़र रखें और निष्पक्ष मतगणना सुनिश्चित कराकर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनायें. कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता मतगणना स्थल पर मौजूद रहें और अपने प्रत्याशियों की विजय यात्रा के सहयोगी और साक्षी बनें. साथियों, आपकी आज की सजगता और कर्मठता ही मध्यप्रदेश के कल को संवारने की शुरूआत होगी. हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ.”

वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने X पर लिखा, ”आज बनायेंगे एक नया मध्यप्रदेश, एक नया विश्वास, कांग्रेस के साथ. आ रही है कांग्रेस.”

एमपी विधानसभा चुनाव की मतगणना आज: सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतों की गिनती, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज 3 दिसंबर को मतगणना होगी. प्रदेश में सुबह 8 बजे से सभी 52 जिला मुख्यालयों में स्थापित किए गए मतगणना केंद्रों में काउंटिंग शुरू होगी. काउंटिंग के लिए सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम किए गए है. सबसे पहले सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना होगी. इसके बाद सुबह 8:30 बजे से ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती शुरू होगी. 230 विधानसभा सीटों पर सीधा मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच होगा.

MP Election Result 2023
MP Election Result 2023

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus