राकेश चतुर्वेदी भोपाल। मध्यप्रदेश नगरीय चुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ऐतिहासिक जीत से पार्टी में खुशी का माहौल है। जीत से नेताओं सहित कार्यकर्ता में नए उत्साह का संचार हुआ है। इसी कड़ी में प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल है।

नगरीय प्रशासन मंत्री ने दावा किया कि 2023 में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। कहां निकाय चुनाव में 90 फीसदी सीटें हम जीते हैं। जहां हार हुई वहां की समीक्षा की जाएगी। कहा कि आम आदमी पार्टी और ओवैसी की पार्टी से कांग्रेस को नुकसान हुआ है और होगा। आप और ओबीसी की पार्टी कांग्रेस का विकल्प है।

कुमार इंदर, जबलपुर। बीजेपी के पराजित प्रत्याशी जितेंद्र जामदार ने परिणाम के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मां नर्मदा की मुझ पर नहीं हुई अनुकंपा। जितेंद्र जामदार ने कांग्रेस प्रत्याशी को जीत की शुभकामनाएं दी। कहा कि मुझे जो फीडबैक मिला उस हिसाब से बीजेपी जीत रही थी। मतदाता का निर्णय अंतिम होता है उसका स्वागत है। कांग्रेस को काम करने के लिए ज्यादा वक्त मिला। हमें अपनी बात पहुंचाने का समय नहीं मिला। टिकट की घोषणा में भी काफी देरी हो गई थी। हार के कई कारण है, जिसकी पार्टी स्तर पर समीक्षा की जाएगी।

BIG Crime Breaking: हथेली पर आत्महत्या की कहानी लिखकर फांसी लगाने वाली महिला टीचर के पति ने की आत्महत्या, तालाब में कूदकर दी जान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus