कपिल मिश्रा, शिवपुरी। Madhya Pradesh elections Voting मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 230 सीटों पर मतदान का दौर जारी है। इस बीच कुछ जगहों से हिंसा की भी खबरें सामने आ चुकी है। वहीं अब शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा में भाजपा औऱ कांग्रेस प्रत्याशी को प्रशासन द्वारा नजरबंद कर दिया गया है। 

लाल आतंक पर लोकतंत्र भारी: MP में 1 बजे तक 45.40% वोटिंग, नक्सल प्रभावित बालाघाट में 54 फीसदी से ज्यादा मतदान  

 मिली जानकारी के मुताबिक कमालपुर गांव के पोलिंग बूथ पर दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झगड़ा हो गया था। इसके बाद पुलिस ने मोर्चा सम्भालते हुए मामले को शांत करा दिया था। लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार चौधरी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी और कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद लोधी को पिछोर के रेस्टहाउस में प्रत्याशियों की सहमति से नजरबंद करवा दिया है।

MP में हिंसक झड़पेंः इंदौर में वोटिंग के दौरान बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े, महू और राजगढ़ में चलीं तलवारें

बता दें कि कुछ रोज पूर्व करारखेड़ा गांव में भाजपा प्रत्याशी ओर उनके समर्थकों पर पथराव हो गया था। इसके चलते पिछोर विधानसभा संवेदनशील मानी जा रही है। वहीं आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 1 बजे तक 45.40 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था।   

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus