शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में नई सरकार के गठन के लिए वोटिंग जारी है। इस चुनाव में 2,533 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। इस बार जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों के राजनीतिक भविष्य के लिए यह चुनाव अहम होगा तो वहीं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का भी राजनीतिक भविष्य भी दांव पर है। वहीं इस बीच पीसीसी चीफ कमलनाथ ने X पर ट्वीट कर लोगों से खास अपील की है। 

लोकतंत्र के पर्व में दिखा उत्साह: दुबई से वोट डालने आई प्रियंका, पहली बार मतदान कर लोगों को किया जागरूक  

कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि यह चुनाव मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है। मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि जिस गति से आपने अब तक मतदान किया है, उससे और तेज गति से अगले कुछ घंटे में मतदान करें और लोकतंत्र की जीत सुनिश्चित करें।

Madhya Pradesh Election Voting: 3 बजे तक वोटिंग का परसेंटेज जारी, सबसे ज्यादा नीमच में मतदान, भोपाल में सबसे कम, देखें जिलेवार आंकड़े…

बता दें कि राज्य में 5.6 करोड़ से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं। चुनाव अधिकारी के मुताबिक, 47 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए और 35 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। नक्सल प्रभावित होने की वजह से बालाघाट जिले की बैहर, लांजी और परसवाड़ा, मंडला जिले की बिछिया और मंडला सीटों के 55 बूथ और डिंडोरी जिले के 40 मतदान केंद्रों पर मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक था, जहां मतदान पूरा हो चूका है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक