हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में ऑनलाइन एप से लोन लेकर किस्तें न चुका पाने पर एक युवक पत्नी और दो बच्चों को मारकर खुद आत्महत्या कर ली। अमित यादव आत्महत्या करने से पहले दो पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें उसने लिखा है कि जीने की इच्छा मेरी भी है। पर मेरे हालात ऐसे नहीं हैं। मैंने कई ऑनलाइन एप से लोन ले रखा है। लेकिन किस्त नही भर पा रहा हूं। इस के कारण यह कदम उठा रहा हू। मैं मां-बाप और छोटे भाई से बहुत प्यार करता हूं। ‘मम्मी मैं जा रहा हूं।’.. घटना मंगलवार की है।

इस मामले में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी दुख जताते हुए, पुलिस कमिश्नर को घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत दुखद और मार्मिक है। कमिश्नर को घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए हैं। एप लोन की समीक्षा होगी। साइबर शाखा से इसकी प्रक्रिया और काम करने के तरीके की जांच कराएंगे। यदि कोई आपत्तिजनक तरीके मिले तो इस पर कार्रवाई के लिए गंभीरता से विचार करेंगे।

बाढ़ के बाद दिखा तबाही का मंजर: इस गांव में सबकुछ बर्बाद, खेतों में भरा 5 से 10 फीट पानी, फसलें खराब, स्कूल में गल गए बच्चों के रिकॉर्ड, इधर सीएम बोले- पीड़ितों के साथ खड़ी है सरकार

स्टेट साइबर सेल की डीएसपी नीलम चौधरी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ‘सतर्क रहकर ही फ्रॉड लोन कंपनियों से बचा जा सकता है। लोन लेने से पहले कंपनी के बारे में पूरी जानकारी लें। फर्जी लोन एप से बचें। जल्द स्टेट साइबर सेल लोन एप को लेकर गाइडलाइन जारी करेग।

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सरकार से फर्जी लोन एप पर बैन लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लोन एप के कारण कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं। केंद्र और राज्य सरकार को सख्त नियम बनाना चाहिए। जल्द सरकार लोन एप को लेकर गाइडलाइन बनाए।

ASI के घर हुई चोरी का खुलासा: 2 शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, CCTV में कैद हुई थी वारदात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus