सतना. लोकसभा चुना 2024 का बिगुल बज चुका है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के पहले से ही दलबदल का दौर भी जारी है. इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है कि मैहर से पूर्व बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी भी बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि वह बसपा के टिकट पर सतना से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.
नारायण त्रिपाठी मध्य प्रदेश की मैहर सीट से विधायक थे. 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो नाराज होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद अपनी अलग ‘विंध्य जनता पार्टी’ बनाकर चुनाव लड़ा. खैर अब बसपा में शामिल होकर सतना संसदीय क्षेत्र से मैदान में उतरने की चर्चाएं तेज हैं.
सपा के साथ शुरु हुआ सियासी सफर
नारायण त्रिपाठी ने 2003 में सपा के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायकी का सफर शुरू किया था. फिर कांग्रेस का हाथ थामा और दूसरी बार विधायक बने. कांग्रेस से इस्तीफा देकर 2015 में बीजेपी में शामिल हुए और उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर फिर विधायक चुने गए. 2018 का विधानसभा चुनाव भी नारायण ने बीजेपी के टिकट पर जीता था. लेकिन 2023 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
टिकट हो गया पक्का
मैहर के पूर्व विधायक और ‘विंध्य जनता पार्टी’ के संस्थापक नारायण त्रिपाठी लोकसभा के रण में ताल ठोकेंगे. सतना सीट से वे बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उनकी बसपा प्रमुख मायावती से बात हो चुकी है. टिकट पक्का हो गया है. नारायण ने हाल ही में ‘विंध्य जनता पार्टी’ (VJP) बनाई थी.
लोकसभा की तैयारी पूरी: नारायण त्रिपाठी
नारायण ने कहा कि हमने लोकसभा के रण की पूरी तैयारी कर ली है. सतना लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस ने ओबीसी चेहरे पर दांव लगाया है. ऐसे में उम्मीद थी कि सोशल इंजीनियरिंग में माहिर बसपा किसी सामान्य वर्ग के उम्मीदवार पर दांव लगा सकती है. आखिरकार बसपा को एक ब्राह्मण नेता के रूप में नारायण त्रिपाठी मिल गए हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक