सतना. लोकसभा चुना 2024 का बिगुल बज चुका है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के पहले से ही दलबदल का दौर भी जारी है. इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है कि मैहर से पूर्व बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी भी बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि वह बसपा के टिकट पर सतना से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.

Loksabha election 2024: मोदी लहर में कांग्रेस को नहीं मिल रहे प्रत्याशी, CM मोहन बोले- एमपी में क्लीन स्वीप

नारायण त्रिपाठी मध्य प्रदेश की मैहर सीट से विधायक थे. 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो नाराज होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद अपनी अलग ‘विंध्य जनता पार्टी’ बनाकर चुनाव लड़ा. खैर अब बसपा में शामिल होकर सतना संसदीय क्षेत्र से मैदान में उतरने की चर्चाएं तेज हैं.

कांग्रेस को फिर लगेगा झटकाः पूर्व मंत्री के बेटे समेत छिंदवाड़ा नगर कांग्रेस के दो पूर्व अध्यक्ष, सभापति, दो पार्षद बीजेपी में होंगे शामिल

सपा के साथ शुरु हुआ सियासी सफर

नारायण त्रिपाठी ने 2003 में सपा के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायकी का सफर शुरू किया था. फिर कांग्रेस का हाथ थामा और दूसरी बार विधायक बने. कांग्रेस से इस्तीफा देकर 2015 में बीजेपी में शामिल हुए और उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर फिर विधायक चुने गए. 2018 का विधानसभा चुनाव भी नारायण ने बीजेपी के टिकट पर जीता था. लेकिन 2023 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

Loksabha Election 2024: पत्रकारों को भी मिली पोस्टल बैलेट की सुविधा, आयोग ने जरूरी सेवा की सूची में जोड़ा

टिकट हो गया पक्का

मैहर के पूर्व विधायक और ‘विंध्य जनता पार्टी’ के संस्थापक नारायण त्रिपाठी लोकसभा के रण में ताल ठोकेंगे. सतना सीट से वे बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उनकी बसपा प्रमुख मायावती से बात हो चुकी है. टिकट पक्का हो गया है. नारायण ने हाल ही में ‘विंध्य जनता पार्टी’ (VJP) बनाई थी.

लोकसभा की तैयारी पूरी: नारायण त्रिपाठी

नारायण ने कहा कि हमने लोकसभा के रण की पूरी तैयारी कर ली है. सतना लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस ने ओबीसी चेहरे पर दांव लगाया है. ऐसे में उम्मीद थी कि सोशल इंजीनियरिंग में माहिर बसपा किसी सामान्य वर्ग के उम्मीदवार पर दांव लगा सकती है. आखिरकार बसपा को एक ब्राह्मण नेता के रूप में नारायण त्रिपाठी मिल गए हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H