दीपक कौरव,नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के किसान गन्ने की बकाया राशि समेत 12 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन पर अड़े हुए है। लेकिन प्रशासन इन्हें अनुमति नहीं दे रहा है। जिसके बाद बुधवार को किसानों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया। इसके साथ ही किसानों ने बीच सड़क पर भरता बाटी बनाकर अपना विरोध दर्ज कराया।

दरअसर, शुगर मिलो और खांडसारी मिलो पर किसानों के गन्ने का बकाया सहित 12 सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार से जनपद मैदान में अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया गया था, लेकिन किसान जनपद मैदान पहुंचते, इससे पहले ही प्रशासन ने अपने दलबल के साथ घेराबंदी कर उन्हें मुख्य मार्ग सांकल चौराहे पर ही रोक दिया। जिसके बाद किसान आक्रोशित को गए और बीच सड़क पर ही धरना प्रदर्शन करने लगे। इतना ही नहीं किसानों ने अनिश्चितकालीन धरने के लिए अपने साथ लाए राशन को बीच सड़क पर रखकर भरता बाटी बनाना शुरू कर दिया।

मल्लिकार्जुन के ‘बलि का बकरा’ बयान पर छिड़ी सियासत: बीजेपी ने कहा- कांग्रेस में सिर्फ मां-बेटे की सरकार चलती है, पीसी शर्मा बोले- खड़गे ही मोदी को चारों खाने चित करेंगे

किसानों ने कहा कि जब तक प्रशासन उनकी मांगों को पूरा नहीं करता, तब तक यहां से नहीं उठेंगे। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम शांति पूर्वक गांधीवादी तरीके से आंदोलन करने जनपद मैदान जा रहे थे, लेकिन प्रशासन घेराबंदी कर उन्हें आगे नहीं जाने दिया। जिसकी वजह से हमें बीच सड़क पर बैठना पड़ा।

गर्भवती पत्नी का संदिग्ध हालत में किया अंतिम संस्कार: श्मशान घाट में ढोल बजाने वाले से करवाया पोस्टमार्टम, ब्लेड से काटकर बच्चा निकलवाने का VIDEO आया सामने, SP ने दिए जांच के आदेश

नरसिंहपुर के किसानों ने शहर के कई मार्गों पर धरना दिया, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने कहा कि जनता को हो रही परेशानी के लिए प्रशासन जिम्मेदार है। वहीं अधिकारियों ने इस मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus