अमृतांशी जोशी,भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने भोपाल में खुद को इशारों इशारों में बलि का बकरा बता डाला. उन्होंने बयान दिया कि बकरीद में बचेंगे, तब मोहर्रम मनाएंगे. अब मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर सियासत छिड़ गई है. बीजेपी ने खड़गे को बलि का बकरा बताया है, तो कांग्रेस ने पलटवार कर इसे बीजेपी की दुष्ट प्रवृत्ति की राजनीति बताया है.

बीजेपी का आरोप

बीजेपी नेता लोकेन्द्र पराशर ने कहा कि खड़गे जानते है कि कांग्रेस में सिर्फ़ मां-बेटे की सरकार चलती है. खड़गे को ख़ुद समझ चुका है कि वो बलि का बकरा बन गए हैं. कांग्रेस में लोकतंत्र नहीं है. कॉन्ट्रैक्टर शिप पर काम चलता है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी कांग्रेस में कॉन्ट्रैक्टर के रूप में काम करते हैं. अब खड़गे आएंगे, तो वो सेमी कॉन्ट्रैक्टर के रूप में काम करेंगे. खड़गे को पता है, अगर वो अध्यक्ष बने तो उनकी क्या दुर्गति होगी ?

मल्लिकार्जुन ने खुद को बताया ‘बकरा’: कांग्रेस से PM फेस के सवाल पर खड़गे बोले- ईद पर बचेंगे तो मोहर्रम का जश्न मनाएंगे

कांग्रेस का पलटवार

पूर्व मंत्री व विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी दुष्ट प्रवृत्ति की राजनीति करती है. साउथ से आए खड़गे जी को हिंदी बोलने में थोड़ी परेशानी होती है. खड़गे जी अपने उद्बोधन में बस एक उदाहरण देना चाह रहे थे. डंके की चोट पर खड़गे कांग्रेस के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष बन रहे हैं. मैंने वोटर का आज आंकलन किया है. खड़गे ही नरेंद्र मोदी को चारों खाने चित करेंगे. 2009 में चुनाव के बाद सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह को पीएम बनाया था. खड़गे के नेतृत्व में ही विधानसभा और लोकसभा के चुनाव होंगे. बीजेपी चारों ओर से सभी चुनाव में पटकनी खाएगी.

MP में निकाय और पंचायत के बाद अब सहकारिता समितियों के चुनाव की तैयारी, जानिए सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने क्या कहा ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus