इमरान खान, खंडवा। मप्र के बड़वानी जिले के पानसेमल से पकड़ाई ढाई वर्षीय मादा तेंदुए को खंडवा के जंगलों में लाकर छोड़ा गया है। सेंधवा वन परिक्षेत्र की टीम ने मादा तेंदुए को नर्मदानगर के चांदगढ़ जंगल लाया। जहां डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसके बाद चांदगढ़ रेंज स्टॉफ ने तेंदुए को जंगल के भीतर घने वन क्षेत्र में पिंजरे से आज़ाद कर दिया।

बताया जा रहा है कि इसके पहले भी प्रदेश के अन्य जिलों से लाये वन्य प्राणियों को खंडवा के अलग-अलग जंगलों में छोड़ा गया है। चांदगढ़ रेंज का यह जंगल तेंदुओं के लिए अनकूल माना जाता है।

Cheetah in MP: जल्द खुले जंगल में छोड़े जाएंगे रफ्तार के बादशाह, नए साल में चीतों का दीदार कर पाएंगे पर्यटक, तैयारियां पूरी

जिसके कारण यहां बड़ी संख्या में तेंदुओं की आवाजाही चलती रहती है। परिक्षेत्र अधिकारी मुकेश डुडवे ने बताया कि मादा तेंदुए को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद सफलता पूर्वक जंगल मे छोड़ दिया गया है।

नए साल 2023ः चीता प्रोजेक्ट की एनटीसीए करेगा समीक्षा, दिल्ली में होगी बैठक, नये वर्ष में कान्हा के पर्यटकों को हुए टाइगर्स के दीदार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus