राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है. पूर्व मंत्री दीपक जोशी के पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने अटकले तेज हो गई है. इसी बीच दीपक जोशी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा को अपने मन की बात सुनाई है. पार्टी में उनकी, कार्यकर्ताओं की पूछ परख नहीं हो रही है. इसलिए वो रूठे हुए है और मानने को तैयार नहीं है.

पिता कैलाश जोशी की समाधि को लेकर व्यथित

बीजेपी के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने कहा कि दीपक जोशी अपने पिता कैलाश जोशी की समाधि को लेकर व्यथित हैं. कह रहे थे पिताजी की समाधि धूल खा रही है. पार्टी में मान सम्मान नहीं रहा. मेरे कार्यकर्ताओं की पूछ परख नहीं हो रही है. दीपक जोशी को मनाया, लेकिन वह नहीं मान रहे है. एक बार फिर मनाने का प्रयास रहेगा.

Exclusive: दीपक जोशी के बाद भंवर शेखावत के बगावती सुर, सीएम शिवराज से मुलाकात का मांगा समय, कहा- मेरी नहीं सुनी तो बीजेपी छोड़ सकता हूं

दीपक ने 6 महीने पहले ही मन बना लिया था

उन्होंने आगे बताया कि दीपक जोशी को पार्टी की विचारधारा का भी हवाला दिया, लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत मान-सम्मान की बात कही. उन्होंने 6 महीने पहले ही मन बना लिया था. दो महीने पहले भी आवेश में आए थे. लेकिन मैंने ही उन्हें रोका था. अब दीपक नहीं मान रहा है.

नाराज कार्यकर्ताओं को मनाएं बीजेपी

रघुनंदन शर्मा ने बीजेपी को सलाह दी है कि नाराज कार्यकर्ताओं को मनाएं. इनकी नाराजगी चुनाव में भारी पड़ेगी. इस दिशा में पार्टी कदम उठाए. नाराज कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करना सबसे अहम है. वरना विधानसभा चुनाव में इसका असर पड़ सकता है.

दीपक जोशी ने खाली किया सरकारी बंगला: VD शर्मा बोले- हमारा उनसे संवाद जारी, सब निपटा लेंगे, BJP नेता ने कहा- भाजपा का आगे चलकर होने वाला है बुरा हाल, वरिष्ठ नेताओं की हाय खा जाएगी

दीपक जोशी को कांग्रेस में मिलेगा पूरा मान सम्मान- गोविंद सिंह

दीपक जोशी के कांग्रेस में आने की अटकलों पर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दीपक जोशी का पूरा ख्याल रखेगी. जिस व्यक्ति के पिता ने पार्टी को सींचा और आज इस लायक बनाया की वो सत्ता में है. उसका अपमान हो रहा है. डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी के और भी नेता हमारे टच में हैं. पार्टी छोड़ कर गए थे, उसमें कुछ विधायक भी मेरे संपर्क में है. पार्टी से नाराज चल रहे बीजेपी के पूर्व मंत्रियों का कांग्रेस का दामन थामने को लेकर अटकलों पर गोविंद सिंह ने कहा कि वह लोग भी हमारे संपर्क में हैं. उनकी कुछ डिमांड है. उसके बारे में मैंने कमलनाथ जी को बता दिया है. वह चर्चा करेंगे.

रघुनंदन शर्मा करते हैं नाराज नेताओं का प्रतिनिधित्व- कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हाफिज का कहना है कि रघुनंदन शर्मा बीजेपी के नाराज नेताओं का प्रतिनिधित्व करते हैं. रघुनंदन शर्मा नसीहत देते रहें है, लेकिन इससे कुछ नहीं होने वाला है. जनता भी बीजेपी का साथ छोड़ चुकी है.

BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ के बाद मध्यप्रदेश बीजेपी को लग सकता है बड़ा झटका, दीपक जोशी कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus