![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में दूसरों को यायायात संबंधी नियम बताने वाला ट्रैफिक डिपार्टमेंट के टो-वाहन ने रेलवे स्टेशन के बाहर रेलवे से रिटायर्ड चीफ कंट्रोलर को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। रिटायर्ड चीफ कंट्रोलर संतोष सिंह सिसोदिया अपने घर आगरा जाने के लिए स्टेशन पहुंचे हुए थे, जहां सर्कुलेटिंग एरिया के पास वह खड़े हुए थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने काफी हंगामा किया। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने हालात को संभाला और शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया।
दरअसल, आगरा के रहने वाले रेलवे के रिटायर्ड चीफ कंट्रोलर संतोष सिंह सिसोदिया ग्वालियर में आयोजित समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर जाने के लिए स्टेशन पहुंचे हुए थे, उनके साथ उन्हें छोड़ने के लिए परिजन भी आए हुए थे। इस दौरान जब वह सर्कुलेटिंग एरिया के पास खड़े थे, तभी ट्रैफिक डिपार्टमेंट के टो-वाहन ने पीछे से उन्हें जोरदार टक्कर मारते हुए कुचल दिया। गाड़ी का पहिया उनके गर्दन पर चढ़ गया, जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
अचानक हुए इस घटनाक्रम को देख परिजन आक्रोशित हो गए और गाड़ी को घेर लिया। लेकिन गाड़ी में सवार ड्राइवर और अन्य लोग मौके से भाग गए। मृतक के परिजनों ने काफी देर तक हंगामा करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अधिकारियों भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को उन्हें आश्वासन दिया। साथ ही शव को निगरानी में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पड़ाव थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2022/12/image-2022-12-04T184135.612-1.jpg)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक