शब्बीर अहमद,भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दो साल पूरे होने पर भोपाल बीजेपी दफ्तर में सरकार की 2 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रदर्शनी लगाई गई है. जिसका सीएम शिवराज ने उद्घाटन किया. संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज को सम्मानित किया. भोपाल जिले के कार्यकर्ताओं ने शिवराज को गदा भेंट कर 2 साल पर बधाई दी. सीएम शिवराज ने अपराधियों पर जमकर गरजे. उन्होंने कहा कि कुचल के फेंक देंगे, पता तक नहीं चलेगा. कांग्रेस पर शिवराज ने सवाल उठाते हुए कहा कि डाकुओं को राजनीतिक संरक्षण था. हमारी सरकार मिशन की सरकार थी, उनकी सरकार कमीशन की सरकार थी.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि हमेशा कुशाभाऊ ठाकरे जी का आशीर्वाद मिला. बुलडोजर पहले से था. लेकिन चर्चा में अभी आया है. डाकू गाँव में घुसकर गोली मार देते थे. सरकार बनने के बाद डकैतों को ठोकना शुरू किया. कांग्रेस पर शिवराज ने सवाल उठाते हुए कहा कि डाकुओं को राजनीतिक संरक्षण था. इसलिए फल फूल रहे थे. कांग्रेस शासनकाल में क्यों नहीं डकैत मारे गए. सिमी के नेटवर्क को भी हमने ही ध्वस्त किया. आपके लिए फूल से ज्यादा कोमल और अपराधियों के लिए बद्र से ज्यादा कठोर. कार्रवाई ऐसी होना चाहिए अपराधी कांप जाए. ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. कोई दबंग राज्य शासन के ऊपर नहीं जा सकता है. कुचल के फेंक देंगे, पता तक नहीं चलेगा. सज्जन के लिए फूल से ज्यादा कोमल है.

मप्र में ‘बुलडोजर’ पर गरमाई सियासत: कांग्रेस ने सरकार को घेरा, सज्जन वर्मा बोले- अब तो कोर्ट भी घर में खोल लें CM, जीतू पटवारी ने कहा- 2023 में सरकार पर जनता का चलेगा बुलडोजर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं को नसीहत दी. कमलनाथ सरकार के समय को याद दिलवाया. बीजेपी नेताओं के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा था. हमारी सरकार मिशन की सरकार थी, उनकी सरकार कमीशन की सरकार थी. वल्लभ भवन कमीशन का अड्डा बन गया था. पहले रोड में गड्ढे हुआ करते थे, अब चिकनी सड़क है. कोरोना काल में कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त काम किया. कोरोना काल में किस तरह से काम किया, मुख्यमंत्री चौहान बता रहे हैं. कमलनाथ सरकार ने कुछ नहीं छोड़ा था. कांग्रेस सरकार खजाना खाली करके गई थी.

उन्होंने कहा कि एक समय तो मैं भी डर गया था कैसे काम चलेगा. जहां चाह होती है वहां राह निकलती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रशंसा की. आज तक हम दूसरे देशों के भरोसे रहते थे. मोदी जी ने वैज्ञानिकों की टीम तैयार की फिर वैक्सीन तैयार हुई. कोरोना काल में अभिभावक को खोने वाले बच्चों का पूरा खर्च सरकार उठा रही है. स्वदेशी वैक्सीन बनी और विश्व का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान देश में चलाया गया. काँग्रेसियों ने वैक्सीन के बारे में भ्रम फैलाया, लेकिन राहुल गांधी, अखिलेश यादव और मायावती ने छुपते-छुपाते वैक्सीन लगवा ली.

Big News: बीजेपी नेता के बेटे की हत्या, बोरिंग की धूल बनी वजह, गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस पर किया पथराव, आरोपियों के मकानों पर चला बुलडोजर

सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ कर्जामाफी की बात की. सिर्फ 6 हजार करोड़ का कर्जा माफ हुआ. कमलनाथ सरकार के कारण सोसायटी बर्बाद हो गई. हमने किसानों के सीधे खाते में 1 लाख 74 करोड़ डाले. गर्व के साथ बताना चाहता हूँ कि कोविड के कठिन काल में भी मध्यप्रदेश की विकास दर 19.7% रही है. यह देश में सबसे ज्यादा है. शिवराज ने बड़े आरोप लगाए कि कांग्रेस ने कर्जमाफ़ी का झूठा वादा किया. दो साल में हमने किसानों के खाते में 1,72,000 करोड़ डाले हैं. कमलनाथ ने जीरो पर्सेंट ब्याज पर किसानों को दिया जाने वाला कर्ज ही बंद कर दिया था. कोई गरीब बगैर घर का नहीं रहेगा. माफियाओं से जो जमीन छुड़वाई है, उस पर गरीब को घर बनाकर दिया जाएगा. हम 10 लाख घर इस साल बनाएंगे और 10 लाख घर अगले साल बनाएंगे. मध्यप्रदेश में अगले 3 साल में कोई गरीब बिना मकान के नहीं रहेगा. 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर शिवराज ने हमला बोला. इन्हें पहले से पता था मामला फंसेगा. हम ओबीसी समाज के साथ हमेशा खड़े है.

शिवराज ने कहा कि कमलनाथ ने संबल योजना में जो पात्र लोग थे, उनके नाम भी काट दिए थे. कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री शिवराज ने अपील की है कि पोर्टल फिर से खुल गया है, जो पात्र नाम है उसे जुड़वाएँ. पुलिस की भर्ती में पैटर्न बदल दिया है. 50 फीसदी फिजिकल कर दिए है. मेहनत करने वाले और गरीब बच्चों को इससे फायदा होगा. पढ़े लिखे लोगों का यह षड्यंत्र है. अंग्रेजी की पढ़ाई करवाने का, मप्र में अब हिंदी में भी पढ़ाई होगी. मेडिकल की पढ़ाई होगी. अब गरीबों के बच्चों को भी आगे आने का मौका मिलेगा. बड़े-बड़े नामी गिरामी निजी स्कूलों के मुकाबले में हम सीएम राइज स्कूल खोल रहे हैं.

सज्जन वर्मा ने गीता श्लोक को मॉडिफाई कर मोदी पर कसा तंज, रामेश्वर शर्मा ने किया पलटवार, कहा- सज्जन आप दुर्जन कब बन बैठे, मर्यादा ही लांघ बैठे की महाभारत की ठान बैठे

खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह और सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने रबी उपार्जन के लिए की गई व्यवस्था की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद की जानकारी दी. इंदौर उज्जैन संभाग में 28 मार्च से 10 मई तक की जाएगी. नर्मदापुरम, जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर भोपाल और चंबल संभाग में 4 अप्रैल से 16 मई तक की जाए. कोरोना काल में भी हमने गरीबों तक राशन पहुंचाया है. इस साल बम्पर गेंहू उत्पादन की संभावनाएं है. बाजार में गेहूं का मूल्य अच्छे मिल रहे है. गेहूं का समर्थन मूल्य 2015 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. किसानों के लिए पंजीयन की नई व्यवस्था लागू की गई. महिला स्व-सहायता समूह 3479 केंद्र के अतिरिक्त 16644 केंद्र पर पंजीयन की सुविधा होगी. गेहूं उपार्जन के लिए 19.81 लाख किसानों का पंजीयन हुआ है. पंजीयन का कुल रकबा 42.24 हेक्टेयर है जो पिछले साल से 84 फीसदी है.

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि 5 महीने में कांग्रेस ने प्रदेश की स्तिथि खराब कर दी थी. पर्दे के पीछे से कांग्रेस की सरकार कोई और चला रहा था. खुद कांग्रेस के नेता खुद मानते थे उनकी सरकार भ्रष्ट है. सिमी के आतंक को प्रदेश से खत्म किया. डाकू, नक्सलवाद का शिवराज सरकार में खात्मा किया. किसानों, युवाओं को झूठ बोलकर सरकार बनाई गई थी. लाडली लक्ष्मी योजना, तीर्थ दर्शन योजना को कमलनाथ सरकार ने बंद किया. कोरोना के समय चौथी बार शिवराज जी ने शपथ ली थी. बहुत बुरा वक्त था, फिर भी गरीबों के साथ सरकार खड़ी रही.

प्रदर्शनी के जरिए ये उपलब्धियां सरकार ने गिनाईं

  • पिछले 2 साल में किसानों को 1 लाख 72 हजार करोड़ों रुपए से अधिक की सहायता.
  • प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में 10 लाख से अधिक आवास पूर्ण.
  • केन बेतवा लिंक परियोजना स्वीकृत और अटल प्रगति पथ स्वीकृत.
  • ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत महिला स्व सहायता समूह के लगभग 9 लाख सदस्यों को आर्थिक गतिविधियों के लिए लगभग 2 हजार करोड़ का ऋण वितरित.
  • पिछले 2 साल में 8 हजार 276 करोड़ों रुपए की लागत से 5 हजार से ज्यादा किलोमीटर लंबी लंबाई की सड़क का निर्माण.
  • जल जीवन मिशन के तहत 47 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन से जल.
  • 88 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को लगभग 6 हजार 400 करोड़ की राहत.
  • प्रदेश में 650 से अधिक नई औद्योगिक इकाइयों में 40 हजार  करोड़ रुपए से अधिक का निवेश, 1 लाख नए रोजगार सृजन के अवसर.
  • माफियाओं के खिलाफ अभियान 21 हजार एकड़ से अधिक शासकीय भूमि मुक्त कराई गई.
  • पिछले 4 माह में कुल 10 लाख 27 हजार से अधिक हितग्राहियों को स्वरोजगार के लिए 5430 करोड़ों रुपए से अधिक की ऋण स्वीकृत.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus