शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी (Madhya Pradesh government job) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, मप्र व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) ने स्टाफ नर्स, ANM, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी समेत 4792 पदों पर भर्ती निकाली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 मार्च 2023 से 29 मार्च 2023 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं एप्लीकेशन फॉर्म में 3 अप्रैल 2023 तक संशोधन कर सकते हैं।

क्वालिफिकेशन

उम्मीदवार 12वीं पास के साथ ही संबंधित विषय में डिप्लोमा या डिग्री होना चाहिए।

आयु सीमा

अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 40 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 500 रुपये, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को 250 रुपये देना होगा।

परीक्षा तिथि

17 जून 2023 को होगी। 100 अंकों के पेपर में जनरल नॉलेज और टेक्निकल विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। जनरल नॉलेज में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित, सामान्य कम्प्यूटर ज्ञान, सामान्य अभिरूचि के प्रश्न पूछे जाएंगे। जो 25 अंकों का होगा, वहीं टेक्निकल से 75 अंकों के सवाल होंगे।

MPPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 1669 पदों पर निकाली भर्ती

एमपीपीएससी (Madhya Pradesh Public Service Commission) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (assistant professor) के 1669 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी 2023 से 31 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उसका यूजीसी नेट परीक्षा पास करना भी जरूरी है। 21 से 40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। सामान्य वर्ग के के लिए 500 और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये देना होगा।

यहां करें आवेदन

इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा। इन पदों की विस्तृत जानकारी मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus