कर्ण मिश्र, ग्वालियर: मध्य प्रदेश में डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री है। यानी कि अब प्रदेश में डॉ मोहन यादव की सरकार है। लेकिन बीजेपी सरकार के मंत्रियों की जुबान पर अभी भी पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम बना हुआ है। दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा की जुबान फिसल गई। उनकी जुबान से सीएम मोहन यादव की जगह शिवराज सिंह चौहान का नाम निकल गया।
ग्वालियर में राजस्व महाअभियान की समीक्षा बैठक में शामिल होने पहुंचे राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा की जुबान फिसल गई। मोहन सरकार के फैसलों को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा जवाब दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने कह दिया ‘हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान…नहीं.. नहीं डॉ. मोहन यादव जी ने निर्देश दिए हैं। अरे शिवराज जी पहले थे तो याद आ जाते हैं’
‘शिवराज जी याद आ जाते हैं…’
जुबान फिसलने के बाद मंत्री करण सिंह वर्मा ने मुस्कुराते हुए कहा कि शिवराज जी हमारे मुख्यमंत्री रहें है तो याद आ जाते हैं। गौरतलब है कि जब मंत्री जी की जुबान फिसली उसे वक्त कांग्रेस विधायक, राजस्व विभाग के अधिकारी और उनके समर्थक नेता मौजूद थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक