गुना। मध्यप्रदेश के गुना से एक रोचक मामला सामने आया है। जहां एक युवक शराब की मांग को लेकर खंभे पर चढ़ गया। शराब के लिए वह लगातार मांग करता रहा। इतना ही नहीं खंभे के ऊपर बैठकर युवक ने बीड़ी भी पी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे नीचे उतारने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद पुलिस ने उसे शराब का एक पौआ दिया, तब जाकर वह खंभे से नीचे आया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, सोमवार सुबह नानाखेड़ी इलाके में एक युवक नशे की हालत में खंभे पर चढ़ गया है। लोगों ने इसकी जानकारी कैंट पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां घासीराम नाम का युवक बिजली के पोल पर चढ़ा हुआ था। पुलिस ने उससे नीचे उतरने को कहा लेकिन वह नहीं माना। काफी प्रयास के बाद भी वह नीचे नहीं उतरा।
VIDEO: ‘मंत्रीजी’ ने महिलाओं के पैरों में सिर रखकर किया दंडवत प्रणाम, जानिए क्या है पूरा मामला?
युवक ने खंभे के ऊपर जलाई बीड़ी और फिर पुलिस ने लाकर दिया पौआ
नशे की हालत में खंभे पर चढ़े युवक ने बीड़ी भी पी। उसका कहना था कि उसे शराब लाकर दी जाए, तभी वह नीचे आएगा। इसके बाद एक पुलिस के जवान ने एक पौआ मंगाया और उस युवक को दिखाकर पोल के नीचे छत पर फेंका। इसके बाद युवक पोल से उतरा। उसने छत पर ही शराब का क्वार्टर गटक लिया।
इसके बाद भी उसकी मांग कम नहीं हुई। वह और शराब देने की मांग करने लगा। तब तक कुछ पुलिसकर्मी छत पर पहुंच गए और युवक को नीचे उतारा। यह ड्रामा करीब 2 घंटे तक चलता रहा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक