एसआर रघुवंशी, गुना। मध्यप्रदेश के राघौगढ़ में होली के बाद मनाया जाने वाले हिल्ला त्यौहार में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शामिल नहीं होंगे। उन्होंने वीडियो जारी कर इसकी जानकारी और त्यौहार की बधाई लोगों को दी है। होली का हिल्ला’ राघौगढ़ राजघराने की ऐसी परंपरा जिसे देखने के लिए हजारों लोग किले पर एकत्रित होते हैं। होली की तीज यानी तीसरे दिन ‘हिल्ला’ कार्यक्रम का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया जाता है।

अंग्रेजी हुकूमत के दौरान अंग्रेजों के सिपहसालार फ्रांसीसी कर्नल जॉन ने जब राघौगढ़ किले को फतह करने के लिए सन 1816 में हमला किया था, उस वक्त राघौगढ़ की सेना और ग्रामीणों की सूझबूझ से जॉन को बंदी बना लिया गया था। जॉन को बंदी बनाये जाने के बाद अंग्रेजों और राघौगढ़ रियासत के बीच समझौता हुआ, जिसमें अंग्रेज राघौगढ़ किले पर हमला करने से पीछे हट गए। राघौगढ़ रियासत ने ये लड़ाई होली के तीसरे दिन जीती थी। राघौगढ़ रियासत के खातीबाड़ा, धीरपुर, बिदोरिया समेत कई गांव के लोगों ने लड़ाई में राजा का साथ दिया था। अंग्रेजों को खदेड़ने के बाद राघौगढ़ के तत्कालीन राजा जयसिंह ने बड़े वटवृक्ष के नीचे सेना की हौंसलाफजाई की थी। सैनिकों ने वटवृक्ष के नीचे पहुंचकर राजा जयसिंह को जीत की सूचना दी थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H