एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के ग्रामीणों क्षेत्रों में मूलभूत सुविधा नहीं होने से नाराज लोग मतदान का बहिष्कार करने में मजबूर हैं। इसी कड़ी में गुना लोकसभा क्षेत्र के एक गांव में लोगों ने सड़क नहीं बनने पर मतदान का बहिष्कार किया, लेकिन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आश्वासन के बाद ग्रामीण मतदान करने के लिए तैयार हो गए।

दरअसल, यह मामला बमोरी विधानसभा के ग्राम मुरादपुर का है। जहां के ग्रमीणों ने सड़क बनाने की मांग की थी, लेकिन सड़क नहीं बनने पर सभी ने मतदान बहिष्कार का ऐलान किया था। ग्रमीणों ने मतदान बहिष्कार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया था। इसके बाद सोमवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमेर सिंह गढ़ा मुरादपुर पहुंचे और ग्रमीणों से बात की।

मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर मतदान तैयारी पूरी, चुनाव सामग्री लेकर पोलिंग बूथों पर रवाना हुआ मतदान दल

उन्होंने ग्रामीणों की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अवगत कराया। जिसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्रामीणों से फोन पर बात की। उन्होंने चुनाव के बाद सड़क बनाने का आश्वासन दिया और मतदान करने की अपील की। इसके बाद ग्रामीण मतदान करने के लिए राजी हो गए। साथ ही अन्य लोगों से मतदान की अपील भी की।

MP चुनाव आयोग की PC: लोकसभा के तीसरे चरण में 19 जिलों में वोटिंग, 20 हजार 456 पोलिंग बूथ, 1 करोड़ 77 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H