कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश का ग्वालियर जिला स्वास्थ्य चिकित्सा क्षेत्र में लगातार मजबूत हो रहा है. ताजा उदाहरण एक बेहद कठिन ऑपरेशन के जरिये सामना आया है, जहां डॉक्टर्स की टीम ने एक महिला के पेट से 4 किलो वजनी कद्दू के आकार का ट्यूमर निकाला है. जिसके बाद अब मरीज भी पूरी तरह से स्वस्थ है.

दरअसल भिंड जिले के कचनाव कला गांव की रहने वाली 40 साल की सुलेखा शर्मा को बीते तीन साल से पेट में लगातार अधिक दर्द बना रहता था. हैरानी की बात यह भी थी कि सुलेखा का पेट भी दस साल से फूला हुआ था. मंथली पीरियड्स की समस्या ज्यादा बढ़ने पर सुलेखा इलाज के लिए नवनिर्मित शासकीय एक हजार बिस्तर अस्पताल पहुंची.

चुनावी साल में बीजेपी को बड़ा झटकाः पांच नेता कांग्रेस में हुए शामिल, जिला एवं जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व विधायक के भाई और बेटे-बहू को कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता

जब ओपीडी में डाक्टरों ने चेकअप किया और अल्ट्रासाउंड के बाद एमआरआई जांच कराई, तो डॉक्टर्स भी हैरान रह गए. जांच में सामने आया कि सुलेखा शर्मा के पेट में एक बड़ी गठान है. जिससे उसके शरीर पर भी गंभीर बुरा असर पड़ रहा था. कद्दू के आकार का गोलाकार ट्यूमर को पेट से देखने पर आठ महीने के गर्भ का आभास होता था.

कमलनाथ के गढ़ में CM शिवराज का ‘मास्टर स्ट्रोक’: पांढुर्णा को जिला बनाने का ऐलान, श्री जामसावली मंदिर में ‘हनुमान लोक’ का किया भूमिपूजन

इतनी बड़ी बीमारी से छुटकारा दिलाने के लिए ऑपरेशन करने का फैसला लिया गया. कमलाराजा अस्पताल की एचओडी डॉ वृन्दा जोशी के निर्देश में मरीज सुलेखा का आपरेशन हुआ, जाे लगभग एक घंटे चला. फाइनली ऑपरेशन कर ट्यूमर को बाहर निकाला गया. गौरतलब है कि यह दुर्लभ तरह का ट्यूमर बताया गया. जिसको लेकर अब मेडिकल स्टूडेंट्स का भी ज्ञानवर्धन किया जाएगा.

ममता मीना के बगावती सुर: टिकट कटने से नाराज पूर्व MLA ने वीडी शर्मा से की मुलाकात, बोलीं- खड़ी फसल काटने आए हैं पैराशूट प्रत्याशी, कार्यकर्ता तय करेंगे मेरा भविष्य

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus