कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर जाती-धर्म विशेष से जुड़े कई भड़काऊ वीडियो, फोटो अपलोड हुए, जिसके बाद अब जिला प्रशासन एक्शन मोड़ में आ गया है। कलेक्टर ने धारा 144 के तहत आदेश जारी किया है, जिसके चलते अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह की भड़काऊ पोस्ट डालने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

पड़ताल VIDEO: मप्र-महाराष्ट्र की सीमा बुरहानपुर के चेक पोस्ट पर ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली, दस्तावेज पूरे फिर भी कर्मचारी करते हैं गुंडागर्दी

सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम सहित अन्य माध्यमों पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट नहीं डाली जा सकेगी। यदि कोई व्यक्ति विशेष नियमों को तोड़ता है तो उसके साथ ही एडमिन पर भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि बीते दिनों भाजपा नेता प्रतीम लोधी की ब्राह्मणों को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद कुछ शरारती तत्वों ने हाल ही में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ भी आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी, जिसके खिलाफ क्राइम ब्रांच पुलिस ने मुकदमा दायर किया है। साथ ही एतिहातन जिले में माहौल न बिगड़े इसको लेकर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।

MP में बारिश ने मचाई तबाही, तो कहीं खोली पोल: निचली बस्तियों में घुसा पानी, कई मकान ढहे, सीहोर में ऑटो समेत नदी में बहा चालक, शिवपुरी में फूटा 17 करोड़ का तालाब, देखें वीडियो

ASP क्राइम राजेश दंडोतिया का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की अभद्र टिप्पणी वाली पोस्ट डालने पर क्राइम ब्रांच संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। जिसमें ग्रुप एडमिन सहित व्हाट्सएप या दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल करने वाले लोग शामिल होंगे। इन पर आईपीसी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इसलिए लोगों से अपील है कि वो भड़काऊ पोस्ट ना डालें।

MP: 8 करोड़ की लागत से एक महीने पहले बनी सड़क उखड़ी, लोगों ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus