कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। अब सहमति से संबंध बनाने की आयु सीमा 18 से घटाकर 16 वर्ष करने का अनुरोध हाईकोर्ट ने किया है। रेप केस की याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने यह अनुरोध किया है।

हाईकोर्ट ने कहा कि-इंटरनेट युग में जल्द जवान हो रहे बच्चे, सहमति से संबंध बनाने की उम्र 16 वर्ष हो। सोशल मीडिया और इंटरनेट के जमाने मे 14 साल में बच्चे जवान हो रहे है। एक दूसरे के प्रति आकर्षित होकर सहमति से बनाते हैं संबंध, ऐसे मामले में युवा कतई आरोपी नहीं है। संबंध बनाने की उम्र 18 से 16 करने के बाद समाज का ताना-बाना प्रभावित हुआ है। केंद्र सरकार से अनुरोध है कि सहमति से संबंध बनाने की उम्र को 18 से घटाकर 16 वर्ष किया जाए। रेप केस में कोचिंग संचालक की FIR निरस्त करने की याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने अनुरोध किया है।

MP Weather Update: भारी बारिश के बाद प्रशासन अलर्ट, इन जिलों में अति बारिश की संभावना, बाढ़ कंट्रोल रूम का नंबर 0755-2540220, 0755-2701401 और 0755-2542222 जारी

बता देम कि रेप केस में जेल में बंद कोचिंग संचालक ने FIR निरस्त करने की याचिका लगाई है। कोचिंग संचालक पर 17 साल की छात्रा ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। कोचिंग संचालक राहुल और एक रिश्तेदार के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। छात्रा ने 17 जुलाई 2020 को थाटीपुर थाने में रेप का केस दर्ज कराया था। कोचिंग संचालक पर 18 जनवरी 2020 को रेप करने का आरोप लगाया था। कोचिंग संचालक FIR के बाद से जेल में बंद है। रिश्तेदार मुकेश पर भी शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। 8 सितंबर 2020 को हाईकोर्ट ने युवती के गर्भपात की इजाज़त दी थी।

MP मॉर्निंग न्यूजः BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज एमपी में, चुनावी रोड शो में भरेंगे हुंकार, नड्डा का मिनट टू मिनट कार्यक्रम, महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus