कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) की बेटी को एक युवक से दोस्ती करना महंगा पड़ गया। युवक ने विदेशी बनकर हजारों डॉलर का तोहफा भेजने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए, जिसकी शिकायत युवती ने राज्य साइबर पुलिस से की है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

बागेश्वर ‘सरकार’ के समर्थन में उतरे MLA नारायण त्रिपाठी: बोले- कथावाचकों का नहीं होना चाहिए अपमान, नागपुर में जिन्होंने की शिकायत, हम उन पर दर्ज करवाएंगे FIR

दरअसल बहोड़ापुर निवासी सब इंस्पेक्टर की बेटी ने राज्य सायबर पुलिस से शिकायत की है कि उसे एक युवक ने यूके का नागरिक बताकर इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। कुछ समय तक बातचीत चलती रही, फिर एक दिन युवक ने व्हाट्सएप पर बात करने की बात कही। व्हाट्सएप पर दोनों की बात वॉइस कॉल के माध्यम से होने लगी। इसी बीच ठग युवक ने कहा कि वह यूके से उसे 70 हजार डॉलर का तोहफा भेज रहा है, तुम्हारे पास कस्टम ऑफिसर का फोन आएगा, जिससे तुम बात करके वहां से कलेक्ट कर लेना। कुछ देर बाद एक अन्य नम्बर से कॉल आया, जिसने कस्टम डिपार्टमेंट की महिला अफसर खुद को बताते हुए कहा कि आपको यह गिफ्ट के लिए 70 हजार रुपए कस्टम ड्यूटी जमा करनी पड़ेगी, जिसके बाद ही तुमको यह तोहफा मिलेगा। युवती ने बताए गए अकाउंट में 70 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। कुछ देर बाद कॉल आया की मनी लांड्रिंग के लिए 2 लाख 95 हजार रुपए और जमा करने हैं। युवती ने उसे भी जमा कर दिया। कुछ देर बाद फिर कॉल आया कि तुमको इनकम टैक्स के लिए 4 लाख 50 हजार रुपए और जमा करने हैं। युवती ने वह भी ट्रांसफर कर दिए। ऐसे ही युवती ने टोटल 8 लाख 15 हजारर रुपए ठग के खाते में जमा करा दिए, लेकिन उसे तोहफा नहीं मिला।

बागेश्वर धाम पर नेता प्रतिपक्ष का हमला: गोविंद सिंह बोले- बिस्तर बांध क्यों भागे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, प्रमाण के साथ जवाब दें, मैं पाखंड और ढोंग में कभी नहीं पड़ता

जिसके बाद युवती को ठगी का एहसास हुआ और वह सीधे पुलिस के पास शिकायत दर्ज करने पहुंच गई। युवती की शिकायत पर राज्य सायबर सेल ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। राज्य सायबर सेल के अधीक्षक सुधीर अग्रवाल का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus