कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सड़कों की बदहाली की तस्वीर लगातार उजागर हो रही है। ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है जहां एक रोड पलक झपकते ही धंस गई। इस दौरान एक ट्रक पाताल में समाने से बच गया। इसका हैरान करने वाला वीडियो भी सामने आया है।
दर असल, सागर ताल रोड पर करीब 6 फीट गहरा गड्ढा हो गया। जिससे यहां लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जहां यह घटना हुई, उस जगह से 2 मिनट पहले ही छात्रों से भरी हुई स्कूल बस निकली थी। स्कूल बस के गुजरने के बाद ओवरलोड ट्रक रोंग साइड वहां आया, पास में ही स्पीड ब्रेकर के कारण अचानक बैक हुआ और धंस गया। जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का राहुल गांधी पर तंज, कहा- गैर जिम्मेदार विपक्ष आरोप लगाकर भाग जाता है
सागर ताल रोड पर सीवर का निर्माण हुआ था और इस पर यह रोड बनी है। खराब गुणवत्ता के चलते रोड़ पर गड्ढा हो गया। इस सीजन में अब तक करीब 50 से ज्यादा बार ग्वालियर में सड़कें धंसी है। इन हालातों से ग्वालियर शहर के लोग काफी नाराज हैं।
भ्रष्टाचार इस कदर है कि सड़क निर्माण में डाला गया डामर हाथ से टूट रहा है। 7 लेयर वाली सड़क में सिर्फ 5 लेयर नजर आई। सड़क निर्माण में SOP का पालन नहीं हुआ। अब देखना यह होगा कि इस मामले पर कार्रवाई होगी या फिर डामर की तरह ही भ्रष्टाचार की सड़क पर लीपापोती कर दी जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें