कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में अपराधियों के हौसले बुलंद है। सिरोल थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

MP के इस जिले में मिले लंपी वायरस के लक्षण, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवायजरी, कमलनाथ ने सरकार से की आवश्यक कार्रवाई की अपील

वारदात ग्वालियर जिले के सिरोल थाना अंतर्गत हुरावली की है। जहां आरोपी ने छत्रपाल सिंह बघेल नामक युवक को घर बुलाकर गोली मार दी। गोली युवक के सीने में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपियों का मृतक के साथ पुराना विवाद था, इसी को लेकर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

कैफे के बाहर गोली चलने से फैली सनसनीः संचालक घायल, राजस्थान निवासी दो आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी

परिजनों ने बताया कि बीते कुछ साल पहले पारस जौहरी हत्याकांड मामले को लेकर लगातार कुछ लोगों से उनका विवाद चला आ रहा था, उन्हें लगातार धमकी भी मिल रही थी। इसी बीच छत्रपाल को फोन कर एक घर में बुलाया गया, जहां 4 लोगों ने मिलकर गोली मारकर छत्रपाल की हत्या कर दी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

राजधानी के 2 अस्पतालों पर कार्रवाई: फायर NOC ना होने पर चिल्ड्रन और एनटीआर हॉस्पिटल में मरीजों की भर्ती पर रोक, विदिशा में 2 घंटे तक तड़पती रही प्रसूता

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus