सतीश दुबे, डबरा ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार देर शाम ग्वालियर के भितरवार विधानसभा पहुंचे. जहां केंद्रीय मंत्री अलग ही अंदाज में नजर आए. सबसे पहले तो उन्होंने राम मंदिर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और प्राण प्रतिष्ठा की लोंगों को शुभकामनाएं दी.

मोहन सिंह को विधायक बानने पर केंद्रीय मंत्री ने भितरवार की जनता का आभार किया. इस दौरान उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लाभांवित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र दिए और केंद्र की योजनाओं को जनता से साझा किया. उन्होंने कहा कि भितरवार से मेरा परिवारिक रिश्ता है. हमारी दादी, मां और पिता के पद चिंहों पर चलते हुए में आपसे ये रिश्ता निभाते चला आ रहा हूं.

केंद्रीय मंत्री सिंधिया का राहुल गांधी पर हमला, असम में मंदिर जाने से रोकने को लेकर दिया बड़ा बयान

SDM की गुंडागर्दी मामले में कार्रवाई: CM मोहन ने दिए निलंबन के निर्देश, युवकों से की थी मारपीट

इसी बीच केंद्रीय मंत्री एक नैनीहाल को हाथों में लेकर दुलार करते भी नजर आए. वहीं, एक बच्ची ने उन्हें राम मंदिर का बांस शिल्प से बना मंदिर भी भेंट किया. जिस पर उन्होंने उसकी तारीफ की. कार्यक्रम के दौरान भितरवार विधायक मोहन सिंह राठौड़ सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H