कर्ण मिश्रा, ग्वालियर/ मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में एक तेज रफ्तार बाइक पुलिया से टकरा गई। इस हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक युवक की हालत गंभीर है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, मुरैना में यात्री बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे चार यात्री घायल हो गए। उनको भी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
2 युवकों की हुई मौत
पहली घटना ग्वालियर के जौरासी घाटी की है। यहां तेज रफ़्तार बाइक पुलिया से टकरा गई और पुलिया से नीचे गिर गई। हादसे में हुसैन कुरेशी, उम्र 30 साल और सोहेल कुरेशी उम्र 23 साल निवासी ओरछा गेट झांसी की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं आशिक कुरैशी, उम्र 22 साल गंभीर रूप से घायल हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल बिलौआ पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
प्रेमी जोड़े ने मौत को लगाया गले: एक साथ फांसी के फंदे पर झूलकर दे दी जान, 15 दिन से थे लापता
यात्री बस को मारी टक्कर
इधर, मुरैना के बानमोर के पास नेशनल हाइवे पर यात्री बस को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे 4 यात्री घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर यात्री बस मुरैना से ग्वालियर जा रही थी, जैसे ही बस बानमौर स्थित श्रीराम कॉलेज के सामने पहुंची, तभी पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। इस घटना में बस में बैठी 60 वर्षीय मुन्नी पत्नी नारायण जाटव निवासी रामा जी का पुरा ग्वालियर, 46 वर्षीय चमेली पत्नी सुरेश जाटव निवासी तुस्सीपुरा मुरैना, चमेली की बेटी सीमा पत्नी वीरबल जाटव और 50 वर्षीय महारज सिंह पुत्र पतिराम जाटव निवासी बानमोर घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए नूराबाद अस्पताल से मुरैना जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक