कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां लापरवाही के चलते बिजलीकर्मी करंट की चपेट में आ गया। हालांकि उसकी खुशकिस्मती रही कि उसकी जान बच गई। तत्काल उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है। 

आसमान में अचानक गड़गड़ाहट से सहमे लोग: घर और ऑफिस से निकले तो आसमां में टिकी निगाहें, मोबाइल के कैमरे में कैद हैरान कर देने वाला मंज़र

बिजली खंभे में विद्युत सुधार काम के दौरान कर्मी अचानक करंट की चपेट में आ गया। शहर के लधेड़ी जोन हजीरा में खंभे पर काम करते समय कर्मी को करंट लगा है।  बताया जा रहा है कि दूसरे फीडर से रिटर्न करंट लगने से बिजली कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया।

एमपी का किंग कौन ? कांग्रेस ने किया 2 करोड़ वोट और 150 सीट मिलने का दावा, प्रोबेबिलिटी को आधार बनाकर पेश किया ये आंकाड़ा

हालांकि इस दौरान साथी बिजली कर्मचारियों ने फीडर बंद करवाकर शख्स की किसी तरह जान बचाई। घायल आउट सोर्स कर्मचारी राम प्रवेश कुशावाह की हालात अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus