कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। अपने निराले अंदाज के लिए मशहूर ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सेवा नगर इलाके में नई शराब दुकान खुलने से नाराज महिलाएं उर्जा मंत्री के घर पर धरना देने के लिए पहुंच गई। इसी दौरान मंत्री अपने घर पहुंचे और उन्हें जल्द दुकान शिफ्ट करने की समझाइश दी तब महिलाओं ने अपना धरना खत्म किया। इसके बाद सभी रहवासी घर रवाना होने लगे। गर्मी को देखते हुए ऊर्जा मंत्री ने सभी महिलाओं को अपनी कार से घर छुड़वाया।

नई शराब नीति का विरोध

ग्वालियर के सेवा नगर इलाके में रहने वाले लोग इन दिनों नई शराब दुकान खोलने से परेशान है। बीते 1 महीने से रहवासी नई शराब दुकान का विरोध कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने जब बात नहीं सुनी तो नाराज होकर लोग ऊर्जा मंत्री का घर घेरने पहुंच गए। हजीरा स्थित घर के बाहर दर्जनों महिलाएं धरने पर बैठ गई। इन महिला पुरुषों ने शराब दुकान के खिलाफ मंत्री के घर के बाहर जमकर नारेबाजी की। महिलाओं का कहना है कि सेवा नगर में जो नई शराब दुकान खुली है उसके पास ही मंदिर और स्कूल है। शराब दुकान में आने वाले ग्राहकों और शराबियों से लोगों को परेशानियां हो रही है। लिहाजा इस दुकान को बंद कर दूसरी जगह शिफ्ट किया जाना चाहिए।

MP में RTI एक्ट की धारा 4 का पालन नहींः आम आदमी पार्टी ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र, दी हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाने की चेतावनी

गाड़ियों से किया घर रवाना

शराब दुकान के विरोध मे महिलाएं धरना देने के लिए मंत्री के घर पहुंची तब मंत्री घर में मौजूद नहीं थे। वहां मौजूद स्टाफ ने महिलाओं को कार्रवाई करने का आश्वासन देकर घर भेजना चाहा, लेकिन महिलाएं तैयार नहीं थी। सभी महिलाएं ऊर्जा मंत्री से मुलाकात पर अड़ी हुई थी। करीब 2 घंटे बाद जब प्रद्युम्न सिंह तोमर घर पहुंचे तो उन्होंने सभी महिलाओं से क्षमा याचना की। ऊर्जा मंत्री ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि वह सरकार और आबकारी मंत्रालय से बात कर इस शराब दुकान का कोई हल निकालेंगे। मंत्री से आश्वासन मिलने के बाद महिलाएं अपने अपने घर के लिए रवाना हुई। दोपहर के वक्त धूप ज्यादा होने की वजह से मंत्री ने इन महिलाओं को अपनी ही गाड़ियों से घर रवाना किया। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यह महिला है, मेरी बहन है, मेरी माता है, बेटियां है। इनकी समस्या दूर करना मेरा फर्ज है तो इन्हें घर तक छोड़ने की जिम्मेदारी भी मेरी है।

MP में बनेगा PM मोदी का मंदिर: 10 फीट ऊंचे टेम्पल में स्थापित की जाएगी प्रतिमा, जानिए कौन और किसलिए करवा रहा निर्माण

सिंधिया के कट्टर समर्थक प्रद्युम्न सिंह

बता दें कि, ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह ग्वालियर विधानसभा सीट से विधायक और शिवराज सरकार में ऊर्जा मंत्री है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक प्रद्युम्न सिंह तोमर अपनी अजीबोगरीब कामों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। कांग्रेस सरकार में जब प्रदुम्न मंत्री थे तो वह खुद नालों में उतर कर सफाई करते नजर आते थे। वहीं भाजपा सरकार में आने के बाद भी वह बिजली दफ्तरों में टॉयलेट साफ करते दिखे। तो कभी रात के वक्त अपने इलाके में लोगों से पेयजल सीवर की समस्या जानने के लिए मिलने पहुंचते हैं। बीजेपी के लोग ऊर्जा मंत्री के अंदाजे को उनकी सहजता बताते हैं तो वहीं कांग्रेस ऊर्जा मंत्री के इन निराले अंदाज को नौटंकी करार देती है।

प्रवीण तोगड़िया का बड़ा बयान: कहा- नूपुर शर्मा घर से नहीं निकल पा रही, कन्हैया का सिर काट दिया, श्रद्धा के 35 टुकड़े किए, हम कैसे मानें देश में हिंदू सुरक्षित

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus