कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। सीएम शिवराज सिंह चौहान के ऐलान के बाद आज महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जयंती को बड़े स्तर पर मनाया गया। फुले की 196 वीं जयंती पर प्रदेश भर के साथ ही ग्वालियर में भी एक बड़ा चल समारोह का आयोजन हुआ। लगभग 10 किलोमीटर तक चलने वाले इस चल समारोह में उनसे जुड़े कई सामाजिक संगठन भी शामिल हुए। खासकर कुशवाह समाज ने चुनाव से पहले रैली के जरिये अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया। रैली में रथ, घोड़े, चार पहिया वाहन, बाइक और प्रदर्शनी की झांकी भी निकाली गई।

ग्वालियर के फूलबाग चौराहे से शुरू हुई महात्मा ज्योतिवा फुले की इस शोभा यात्रा को मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया,यह चल समारोह फूलबाग चौराहे से शुरू होकर अलग अलग इलाको से होता हुआ गोल पहाड़िया तक पहुंचा। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह के एक कार्यक्रम में महात्मा ज्योतिवा राव फुले की जयंती मध्य प्रदेश के हर जिले में धूमधाम से मनाने की घोषणा की थी। जिसके बाद आज यह बड़ा आयोजन हुआ,गौरतलब है कि रैली में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री भारत सिंह कुशवाह और पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा भी शामिल हुए। इस मौके पर मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि महात्मा ज्योतिवा राव फुले के जीवन चरित्र को मध्य प्रदेश की शिक्षा पाठ्यक्रम में शामिल करके आने वाली पीढ़ी को एक बड़ा संदेश देने का प्रयास किया गया है इसके लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हैं।

Read more-Panna News: SDM के सामने युवती ने खाया जहर: गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, जानिए क्या है पूरा मामला ?

14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम

डॉ भीम राव अंबेड़कर जयंती पर बीजेपी भी बड़ा कार्यक्रम करेगी। 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस पर कार्यक्रम होगा। 14 अप्रैल को एससी मोर्चे को मंडल स्तर पर कार्यक्रम के निर्देश दिए गए हैं। सागर में बन रहे संत रविदास जी के मंदिर की जानकारी समाज तक पहुंचाने के भी निर्देश है। 16 अप्रैल को ग्वालियर में बड़ा कार्यक्रम होगा। सरकार 16 अप्रैल को एससी समाज को लेकर बड़ा कार्यक्रम करने की तैयारी में है। सीएम शिवराज ग्वालियर में बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

Read more-Damoh में दरिंदगी: 4 साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार, दुष्कर्म की वारदात के बाद आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus