कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर जिले में लूट की वारदात बढ़ती जा रही है। लगातार तीसरे दिन लूट की सनसनीखेज वारदात ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बुधवार को शहर के पॉश इलाके में लाखों रुपए की नगदी और जेवर लूटने की वारदात सामने आई है। जहां दो नकाबपोश बदमाशों ने दंपति से लूट की। आरोपी सीसीटीवी मैं कैद हुए हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
लूट की यह वारदात बैंक में रुपए और जेवर जमा करने जा रहे बिजली विभाग के रिटायर्ड सीनियर इंजीनियर और उनकी पत्नी के साथ हुई है। जहां नकाबपोश दो बदमाश झपट्टा मारकर लूट कर फरार हो गए। घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पॉश इलाके पटेल नगर स्थित आदित्य स्कूल के सामने की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद हाथ लगे CCTV फुटेज के जरिये बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए। पुलिस ने पीड़ित दंपति की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के ग्रीन गार्डन सिटी सेंटर के रहने बाले कप्तान सिंह सोलंकी बिजली विभाग से रिटायर्ड जनरल मैनेजर हैं, वह दोपहर में अपने घर से पत्नी सुशीला के साथ बैंक में तकरीबन दो लाख रुपए और लॉकर में एक सोने की चेन, तीन अंगूठी जमा करने गए थे, लेकिन बैंक में तकनीकी खराबी के चलते वह जमा नहीं हो सके। जिससे वह दूसरे बैंक के लिए निकले। इस दौरान घात लगाए बैठे नकाबपोश बदमाशों ने रिटायर्ड दंपति पर झपट्टा मार कर नगदी और जेवर से भरा बैग लूट लिया, जब तक दंपति संभलते तब तक बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए।पीड़ित कप्तान सिंह सोलंकी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। दोनों बदमाश सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
लोकायुक्त की कार्रवाई: 10 हजार रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, पहले भी घूस लेते पकड़ाया था आरोपी
तीन दिन में लूट की तीन घटना
गौरतलब है कि सोमवार को एक करोड़ 20 लाख की लूट और उसके खुलासे के बाद डबरा में मंडी व्यापारी से 35 लाख नगद लूट की वारदात के साथ ही ग्वालियर में एक बार फिर लाखों की नगदी और जेवर की लूट ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि पुलिस आरोपियों की पहचान के साथ जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक