कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर नगर निगम का बजट (Gwalior Municipal Corporation Budget) आज पेश किया जाएगा। निगम परिषद में दोपहर 12:00 बजे महापौर शोभा सिकरवार की मौजूदगी में बजट पेश किया जाएगा। 2023-24 का बजट करीब 21 सौ करोड़ रुपये का होगा। जो 9 लाख रुपये की बचत वाला बजट होगा।

कांग्रेस का प्रदर्शन

किसानों की फसलों के समर्थन मूल्य और ओलावृष्टि में फसल नुकसान के मुआवजा को लेकर आज कांग्रेस प्रदर्शन (congress performance) करेगी। ग्वालियर ग्रामीण से केदार कंषाना (Kedar Kansana) और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Jitu Patwari) के नेतृत्व में प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही किसानों की मौजूदगी में कलेक्टर ज्ञापन दिया जाएगा।

MP Morning News: CM प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा, इन मुद्दों पर गर्माएगा सदन, शिवराज कैबिनेट की बैठक, भोपाल नगर निगम का बजट आज, इन जिलों में बारिश ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी

कोरोना की दस्तक

ग्वालियर अंचल में कोरोना (Corona) ने एक बार फिर दस्तक दी है। जहां ग्वालियर निवासी 74 वर्षीय वृद्धा कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वृद्धा की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं शिवपुरी निवासी 28 साल का एक युवक भी कोरोना संक्रमित मिला है। फिलहाल दोनों का इलाज किया जा रहा है।

लाडली बहना योजना में लापरवाही बरतना पड़ा भारी: नगर निगम ने एमपी ऑनलाइन कियोस्क को किया सील, लाइसेंस भी निरस्त

चाय की गुमटी में लगी आग

जिले के ट्रांसपोर्ट नगर में गुमटियों में अचानक आग लग गई। चाय की गुमटी में लगी आग आसपास की दुकानों में फैलने लगी। जिसे बाद फायर ब्रिगेड की टीम को जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही नगर निगम की दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बताया गया कि आग से करीब 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus