कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर नगर निगम में आज बजट (Gwalior Municipal Corporation Budget) पेश हुआ। नगर निगम की महापौर शोभा सिकरवार (Mayor Shobha Sikarwar) ने 2023-24 का बजट पेश किया। इस बार कुल 2128 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है। निगम का बजट तीन लाख रुपये की बचत वाला होगा। मेयर शोभा सिकरवार ने परिषद में बजट को रढ़ा। बजट की प्रतियां सभी पार्षदों को दी गई, बजट में संशोधन के लिए 25 मार्च तक सुझाव आपत्ति पेश होगी। बजट पढ़ने के बाद सभापति ने अगली बैठक 28 मार्च तक के लिए बढ़ा दी है।

MP में ओलावृष्टि पर सियासत को लेकर गृहमंत्री का तंज: कथनी और करनी में अंतर, सिर्फ घड़ियाली आंसू बहाती है कांग्रेस, PFI के खिलाफ चार्जशीट को लेकर बोले- साजिश करने वाले बचेंगे नहीं

बजट में मुख्य बिंदु

  • प्रधानमंत्री आवास के लिए 396 करोड़
  • अमृत 2.0 योजना के लिए 812 करोड़ का प्रावधान
  • सीवरेज के लिए- 100 करोड़ रुपये
  • गौशाला में बायो CNG प्लांट के लिए 32 करोड़ का प्रावधान
  • शहरी सड़कों के लिए 82 करोड़ रुपये
  • आवारा जानवरों के वैक्सीनेशन, नसबंदी लिए 10 करोड़ रुपये
  • 58 संजीवनी क्लीनिकों के लिए 70 करोड़ की राशि
  • शहरी गरीब बस्तियों में स्मार्ट स्कूल, सड़क, सफाई के लिए 40 करोड़ का बजट
  • शहर के पांच बड़े पार्कों के सौंदर्यीकरण के लिए 7 करोड़ का बजट
  • महापुरुषों वीरांगनाओं के समारोह के लिए 3 करोड़ सालाना का बजट

बजट पेश करने के बाद महापौर शोभा सिकरवार ने कहा कि 16 मार्च को मेरी सासू मां का देहांत हो गया है, उनके अचानक चले जाने से मेरा परिवार गहरे सदम में है, चूकिं ग्वालियर शहरवासियों ने मुझे महापौर के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है तो मेरा कर्तव्य है कि मैं जन सेवा के लिए समर्पित रहूं। मैं अपनी सासू मां की चरणों में नमन करती हूं, मैं चाहती हूं कि वो अपना ममता भरा आशीर्वाद मुझे दे, जिससे मैं अपने नगर परिवार के साथ मिलकर ग्वालियर शहर के विकास की जिम्मेदारी को बखूबी निभा सकूं।

50% से ज्यादा फसल नुकसान पर 32 हजार प्रति हेक्टेयर मिलेगा मुआवजा: CM शिवराज ने लिया जायजा, PM मोदी को भी दी जानकारी, हर नुकसान की होगी भरपाई

मेयर ने बताया कि हमारा बजट 21 अरब का है, जिसमें 3 लाख मुनाफे का भी बजट है। सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बजट बनाया गया है। महापुरुषों, खेल, पार्क, महापौर अध्यक्ष, पार्षद, विकास के कार्यों समेत सभी लोगों को ध्यान में रखकर बजट बनाया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus