कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर के भीतरवार थाना प्रभारी का तबादला होने के बाद नगरवासियों ने उन्हें अनोखे तरीके से विदाई दी. शहर भर में बैंड बाजों के साथ थाना प्रभारी का नगर वासियों ने जुलूस निकाला. इस दौरान नगर के युवा देशभक्ति गीतों पर थिरकते नजर आए, तो वही नगर में जगह-जगह लोगों ने थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा का माला पहना कर स्वागत किया. शहर वासियों और स्टाफ के लोगों ने दुल्हन की तरह सजी गाड़ी में बिठाकर थाना प्रभारी को विदाई दी. महज़ 14 महीने के कार्यकाल में थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा ने भीतरवार में अपराधियों पर नकेल कसी और आम लोगों के बीच पुलिस की बेहतर छवि बनाई है.

ग्वालियर जिले के भीतरवार में आज थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा की विदाई यादगार बन गई है. 2 दिन पहले भितरवार थाने में तैनात थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा का तबादला हो गया. मंगलवार को थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा को स्टाफ और नगरवासियों ने विदाई दी. थाना प्रभारी की विदाई अपने आप में अनोखी विदाई बन गई. सबसे पहले भीतरवार थाना में स्टाफ ने थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा को गुलदस्ते भेंटकर विदाई समारोह आयोजित किया. इस दौरान बड़ी तादाद में नगरवासी थाने पहुंच गए.

सात फेरे लेने से पहले मंडप से गायब हुई दुल्हन: तैयार होने ब्यूटी पार्लर के लिए निकली थी, फिर दोबारा नहीं लौटी

बैंड बाजों के साथ थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा का जुलूस निकाला गया. भितरवार नगर के युवा इस जुलूस में देशभक्ति गानों पर थिरकते चल रहे थे तो वही शहर में जगह-जगह थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा का आम लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया कई जगह बच्चों ने उन पर पुष्प वर्षा भी की. स्वागत समारोह जुलूस के बाद थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा को दुल्हन की तरह सजी हुई कार में बैठा कर विदाई दी गई.

MP बोर्ड टॉपर्स और UPSC में चयनित कैंडिडेट्स का सम्मान: CM शिवराज बोले- स्कूल टॉपर बेटियों के साथ बेटों को भी देंगे ई-स्कूटी, नहीं तो भांजे कहेंगे मामा बेईमान है

भितरवार एसडीओपी अभिनव बारंगे ने कहा कि थाना प्रभारी प्रशांत ने महज़ 14 महीने के अंदर जो काम किया वह काम वाकई तारीफ के काबिल है. सामुदायिक पुलिसिंग के जरिए प्रशांत ने ना सिर्फ आम लोगों का वर्दी के प्रति विश्वास बढ़ाया. वही अपराधियों का मनोबल भी तोड़ने में कामयाबी हासिल की.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus