कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है। बुलेट पर चार दोस्तों द्वारा जानलेवा स्टंट करने की खबर लगाने के बाद ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई और महज 24 घंटे के अंदर ही मुख्य आरोपी को दबोच लिया। बुलेट पर करतब दिखाने वाला स्टंट बाज त्रिलोक माहौर निकला। जब आरोपी ट्रैफिक पुलिस के हत्थे चढ़ा तो वह हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए दोबारा ऐसी गलती ना करने की कसम खाने लगा।
दरअसल, ग्वालियर में 2 दिन पहले 4 स्टंटबाज युवा एक बुलेट लेकर निकले। इनमें से एक युवक बुलेट के अगले पहिए के मडगार्ड पर बैठा था। शहर में करीब 3 किलोमीटर तक ये लोग बुलेट को सड़कों पर दौड़ाते रहे। लल्लूराम पर खबर लगने के तत्काल ट्रैफिक पुलिस ने हरकत में आते हुए स्टंट बाजों की तलाश शुरू की। ट्रैफिक पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बुलेट का नंबर ट्रेस किया और फिर मुख्य आरोपी तक पहुंच गई। पुलिस ने ग्वालियर निवासी 19 साल के बुलेट मालिक त्रिलोक माहोर को गिरफ्तार कर लिया। ट्रैफिक पुलिस ने त्रिलोक के खिलाफ चालानी कार्रवाई की।
घोड़ी चढ़ने से पहले दूल्हा गिरफ्तार, मंडप में दुल्हन करती रही इंतजार, जानिए क्या है मामला ?
हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते नजर आया आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आते ही स्टंट बाज त्रिलोक माहोर हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा। त्रिलोक ने कहा कि उससे गलती हुई है। ऐसी गलती को जिंदगी में कभी दोबारा नहीं करेगा। ट्रैफिक पुलिस ने त्रिलोक के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। ट्रैफिक डीएसपी नरेश अन्नोटिया ने बताया कि जब उन्होंने इन युवकों के स्टंट बाजी का वीडियो गौर से देखा। तो यह जानकारी सामने आई कि बुलेट वाले युवक का पहले भी चालान किया जा चुका है। इसके बाद पूरी ट्रैफिक की टीम ने इस युवक के पुराने चालान को खंगाला। और इसी चालन और वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी त्रिलोक कुमार तक पहुंचे। जहां त्रिलोक की मां ने पुलिस को देखकर अपने बेटे को सुधारने के लिए डांट फटकार और हिदायत देने की गुहार लगाई। आरोपी को बुलेट के साथ लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे। पुलिस के मुताबिक त्रिलोक के दूसरे दोस्त भी सिर्फ मौज मस्ती के लिए स्टंट कर रहे थे। हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने त्रिलोक के भविष्य को देखते हुए उसे समझाइए और हिदायत देकर छोड़ दिया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक