भूपेन्द्र भदौरिया, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में टीआई के बेटे की हत्या की कोशिश का मामला सामने आया है। दरअसल, कोचिंग पढ़ने गए टीआई के बेटे आदित्य प्रताप सिंह पवार से उसके दोस्तों ने ही बुलेट चलाने के लिए मांगी थी। लेकिन उसने देने से इंकार कर दिया, जिससे नाराज दोस्तों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी और उसके सिर पर पत्थर पटक दिया। घटना में आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

कोयला कारोबारी के ठिकानों पर GST का छापा: टैक्स चोरी की मिली थी शिकायत, घर और ऑफिस में दस्तावेजों की जांच जारी

दरअसल, ग्वालियर में लंबे समय तक पदस्थ रहे टीआई अजय सिंह पवार की पोस्टिंग इस समय बुराहनपुर जिले में है। परिवार ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित यशोदा टॉवर में रहता है। उनका बेटा आदित्य प्रताप सिंह पवार अभी पढ़ाई कर रहा है। पुलिस ने बताया कि आदित्य गुरुवार को पड़ाव थाना क्षेत्र के पडाव चौराहे स्थित कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करने के लिए बुलट से गया था। जहां उसके साथ पढ़ने वाले आदित्य चौहान, अंशु सिंह बैस, दिव्यराज तोमर और एक अन्य युवक ने उससे बुलट चलाने के लिए मांगी। आदित्य ने बुलट देने से इनकार कर दिया। इसके बाद यह लोग उससे चाबी छीनने लगे। इसी दौरान उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी। चारों ने घेरकर आदित्य प्रताप सिंह पवार को बेरहमी से पीटा और इसके बाद भारी पत्थर सिर पर पटक दिया।

औचक निरीक्षण में गायब मिले 20 डॉक्टर: कलेक्टर ने एक को निलंबित और संविदा डॉक्टर की सेवा समाप्त करने के दिए निर्देश, 18 चिकित्सकों का कटेगा वेतन

सिर में आई गंभीर चोट

मारपीट में आदित्य के सिर और कान के बगल की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया है। जिसे गंभीर हालत में परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और घटना की पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और आदित्य के बयान लिए। शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

MP Exclusive: विभागीय जांच का IPS अफसरों ने किया विरोध, गृह विभाग को पत्र लिखकर कहा- ना हम पर कोई छापेमारी हुई, ना ही कोई बरामदगी तो फिर कार्रवाई किस बात की

पडाव थाना के एसआई मुकेश शर्मा ने कहा कि कोचिंग पर टीआई के बेटे से उसके दोस्तों ने ही बुलट चलाने के लिए मांगी थी। लेकिन उसने देने से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने मारपीट कर दी। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus