कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय माधवराव सिंधिया (late Madhavrao Scindia) के नाम पर एक बार फिर एमपी में सियासत शुरू हो गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि 10 मार्च को स्वर्गीय माधवराव सिंधिया का जन्मदिन है, जिसे भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) बड़े लेवल पर मना रही है, उनकी स्मृति में मैराथन से लेकर भजन संध्या कार्यक्रम तक आयोजित किया जा रहा है। साथ ही शिवपुरी जिले स्थित माधव नेशनल पार्क (Madhav National Park) में 3 टाइगर्स को भी रिलीज किया जाएगा। वहीं शहर भर में उनको नमन करते हुए पोस्टर भी लगाए गए हैं, जिसमें स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के साथ सूबे के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्र सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के फोटो भी साथ में लगे हुए हैं, यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई है।
कांग्रेस का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के नाम और उनके फोटो का उपयोग कर रही है। इससे साफ जाहिर होता है कि ग्वालियर-चंबल अंचल के साथ ही मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के पास कोई बड़ा चेहरा या शख्सियत नहीं है, लेकिन जनता समझदार है और आने वाले 2023 के चुनाव में बीजेपी के इस दिखावे के काम का कोई असर नहीं होगा, बल्कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
कांग्रेस के आरोपों पर कट्टर सिंधिया समर्थक और प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का कहना है कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ भ्रम फैलाकर राजनीति में जिंदा रहना चाहती है। भारतीय जनता पार्टी की संस्कृति रही है कि वह हमेशा राष्ट्रीय पुरुषों का सम्मान करती है, भाजपा हर उस व्यक्तित्व का सम्मान करती है, जिसने राष्ट्र के उत्थान और विकास में काम किया हो। स्वर्गीय माधवराव सिंधिया एक ऐसी ही शख्सियत है, जिन्होंने ग्वालियर-चंबल अंचल के साथ देश भर में लोगों के हित में काम किए। यही वजह है कि बीजेपी उन्हें नमन करते हुए उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित कर रही है। लेकिन मुद्दा विहीन कांग्रेस इस पर भी आपत्ति दर्ज कराने लगी है।
स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के नाम को लेकर सियासत पर राजनीतिक विश्लेषक और वरिष्ठ पत्रकार देवश्री माली का कहना है कि स्वर्गीय माधवराव सिंधिया का पूरा परिवार अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुका है। ऐसे में अब कांग्रेस को उनकी चिंता करने की जरूरत नहीं होना चाहिए। स्वर्गीय माधवराव सिंधिया ने भाजपा के सबसे बड़े नेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को रिकॉर्ड मतों से हराया था। वहीं बीजेपी यदि माधवराव सिंधिया को अपना आदर्श मानकर कोई कार्यक्रम करती है तो कांग्रेस को इस पर आपत्ति दर्ज करने की क्या जरूरत है।
वहीं स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के नाम को लेकर भाजपा और कांग्रेस के आमने-सामने की स्थिति पर राजनीतिक विश्लेषक और वरिष्ठ पत्रकार देवश्री माली का कहना है कि स्वर्गीय माधवराव सिंधिया का पूरा परिवार अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुका है। ऐसे में अब कांग्रेस को उनकी चिंता करने की जरूरत नहीं होना चाहिए। स्वर्गीय माधवराव सिंधिया ने भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े नेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को रिकॉर्ड मतों से हराया था। फिर भी बीजेपी यदि माधवराव सिंधिया को अपना आदर्श मानकर कोई कार्यक्रम करती है तो कांग्रेस को इस पर आपत्ति दर्ज करने की क्या जरूरत है।
गौरतलब है कि 10 मार्च को स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के जन्मदिन पर ग्वालियर शहर में सुबह मेगा मैराथन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें फिल्म एक्ट्रेस महिमा चौधरी भी शामिल होंगी। इसके अलावा माधव नेशनल पार्क में 27 साल बाद टाइगर की बसाहट की जा रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर तीन टाइगर्स को वहां रिलीज करेंगे। साथ ही ग्वालियर में शाम के वक्त स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की कटोरा ताल स्थित छत्री पर भजन संध्या और पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें बीजेपी के कई बड़े मंत्री नेता भी शामिल होंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक